Horoscope 11 June 2025 Maha Gochar on Purnima know which zodiac signs blessed

Horoscope 11 June Purnima 2025: ज्योतिष में ग्रहों से किसी का भी भविष्य जान सकते हैं. 11 जून 2025 का दिन विशेष है. धार्मिक दृष्टि से बुधवार को कबीर जयंती है, इसी दिन ज्येष्ट पूर्णिमा का व्रत भी रखा जाएगा. ज्योतिष के लिहाज से ये दिन कुछ राशियों के लिए विशेष होने जा रहा है.

11 जून को ग्रहों की चाल क्या कहती है?

बुधवार का पंचांग
पूर्णिमा की तिथि रहेगी जो दोपहर 11 बजकर 15 मिनट तक रहेगी. हिंदू कैलेंडर का ज्येष्ठ मास का समापन होगा और तिथि समाप्ति के बाद आषाढ़ मास का प्रारंभ होगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ चौथा महीना होता है. इस दिन ग्रहों की स्थिति इस प्रकार से रहेगी-

11 जून पूर्णिमा को कौन सा ग्रह किस राशि में गोचर करेगा (Gochar 11 June 2025)













ग्रह का नाम राशि नाम
सूर्य वृषभ राशि
गुरु (बृहस्पति) मिथुन राशि
शनि मीन राशि
मंगल सिंह राशि
शुक्र मेष राशि
बुध मिथुन राशि
चंद्रमा वृश्चिक राशि
राहु कुंभ राशि
केतु सिंह राशि

11 जून 2025 का राशिफल

  • मेष राशि- बुधवार का दिन अच्छा रहेगा, धन के मामले में लाभ होगा लेकिन आलस के कारण आप कुछ अच्छे अवसरों से वंचित रह सकते हैं.
  • वृषभ राशि- अंहकार से दूर रहें. आज चापलूस किस्म के लोगों से बच कर रहें नहीं तो हानि होने की प्रबल संभावना है.
  • मिथुन राशि- अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त करें, रुके और अटके काम पूर्ण हो सकते हैं.
  • कर्क राशि- युवा है और किसी कारोबार में हाथ आजमाने की सोच रहें तो सफलता मिल सकती है.
  • सिंह राशि- अति उत्साह की स्थिति बनी रहेगी. सोच विचार का कदम उठाएं, धन लाभ की भी स्थिति बनी हुई है.
  • कन्या राशि- कम अधिक रहेगा, ऑफिस में मिलने जुलने वाले लोगों से परेशान रहेंगे स्वयं के काम प्रभावित होने से दुखी रहेंगे.
  • तुला राशि- धन लाभ हो सकता है. निवेश से लाभ की स्थिति बनी हुई है, नई कार या प्रॉपर्टी लेने की दिशा में कदम आगे बढ़ा सकते हैं.
  • वृश्चिक राशि- मां की सेहत बिगड़ सकती है, ध्यान रखें. अनावश्यक भागदौड़ के कारण मन उदास रहेगा.
  • धनु राशि- बॉस की नाराजगी को दिल से मत लगाएं, अपनी बात को सलीनता से बताएं, काम बन सकता है.
  • मकर राशि- व्यापार में लाभ हो सकता है, नए ऑर्डर आने से मन प्रसन्न रहेगा, अपने कर्मियों के साथ पार्टी का सीन बना सकते हैं.
  • कुंभ राशि- प्लानिंग से किया गया काम सार्थक होगा, यात्रा का योग बन सकता है. वर्क फ्रॉम होम करने की स्थिति बन सकती है.
  • मीन राशि- सेहत का ध्यान रखें, सर्दी जुकाम के कारण परेशान हो सकते हैं, घर को सुंदर बनाने के लिए इंटीरियर पर खर्च कर सकते हैं.

Read More at www.abplive.com