क्या पवन सिंह अपने पॉपुलर गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ का दूसरा वर्जन बनाएंगे? पॉडकास्ट में हुआ खुलासा

Bhojpuri: बिहार, यूपी, झारखंड ही नहीं, बल्कि देशभर में किसी भी शादी या पार्टी में अगर म्यूजिक चलता है तो ‘लॉलीपॉप लागेलू’ जरूर बजता है. यह गाना पवन सिंह का सुपरहिट डांस सॉन्ग है, जिसपर लोग अपने आप ही थिरकने लगते हैं. इस गाने के वजह से पवन सिंह स्टार के बने थे. अपने इस गाने को लेकर पवन सिंह ने कहा था कि ये गाना विदेशों तक पहुंच चुका है और उन्हें इस पर गर्व है.

एक बार पत्रकार शुभांकर मिश्रा के एक पॉडकास्ट में पवन सिंह पहुंचे थे, जहां उनसे पूछा गया कि जैसे फिल्म ‘स्त्री 2’ आई, क्या वैसे ही ‘लॉलीपॉप लागेलू 2’ भी आ सकता है? इस पर पवन सिंह ने बताया कि कई बार उनके दोस्त और भाई उनसे कहते रहे कि दूसरा वर्जन बनाओ. उन्होंने कुछ कोशिशें भी की और नए गाने की तैयारी शुरू की, लेकिन उन्हें उसमें पहले जैसा मजा नहीं आया.

पवन सिंह ने आगे कहा, “भोजपुरी में एक ही लॉलीपॉप है और उसे वैसा ही रहने देना चाहिए. कोई भी चीज जब बनती है तो उसमें ऊपरवाले की कृपा होती है. अगर हम नया वर्जन बनाएंगे भी, तो वो पहले जैसा नहीं बन पाएगा. इसलिए मैंने तय किया कि उसे दोबारा नहीं बनाया जाएगा.” आपको बता दें, ‘लॉलीपॉप लागेलू’ साल 2009 में रिलीज हुआ था और इसने पवन सिंह को रातों-रात फेमस बना दिया था. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पत्नी के साथ प्यार भरे अंदाज में दिखे खेसारी लाल यादव, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: निरहुआ की नई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर रिलीज, सिक्योरिटी गार्ड बन सिनेमाघर में मचाएंगे तहलका

Read More at www.prabhatkhabar.com