chinese scientist arrested by america Biological smuggling wuhan lab link

US Chinese Scientist: अमेरिका में एक बार फिर से एक चीनी वैज्ञानिक को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि वह जैविक सामग्री की अवैध तस्करी कर रहा था. वैज्ञानिक चीन से अमेरिका के डेट्रॉइट एयरपोर्ट पहुंची थी और उसके पहुंचते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले भी अमेरिका ने दो चीनी वैज्ञानिकों को गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई. इस बार गिरफ्तार किए गए वैज्ञानिक का चीन की वुहान लैब से कनेक्शन हो सकता है. 

सीएनएन की एक खबर के मुताबिक चीनी वैज्ञानिक पर जैविक सामग्री की तस्कीर का आरोप लगा है. वह वुहान की हुआझोंग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में पीएचडी कर रही है. वह एक रिसर्च प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मिशिगन यूनिवर्सिटी आई है. इस वैज्ञानिक पर आरोप लगा है कि वह सरकार की अनुमति के बिना कीड़ों से जुड़ी जैविक सामग्री यूनिवर्सिटी की एक लैब में भेज चुकी है.

एफबीआई ने मामले पर क्या दी प्रतिक्रिया

अमेरिकी अटॉर्नी जेरोम गोरगन जूनियर ने कहा कि इस तस्करी की वजह से अमेरिका को खतरा है. वहीं FBI ने कहा कि पिछले साल और इस साल की शुरुआत में उसकी एक किताब के अंदर लिफाफा मिला था, जिसे खोला गया तो जैविक सामग्री मिली थी.

दो वैज्ञानिकों पर फंगस की तस्करी करने का लगा था आरोप

पिछले हफ्ते गिरफ्तार हुए वैज्ञानिकों पर एक खास तरह के फंगस की तस्करी का आरोप लगा था. ये जहरीले फंगस फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. इसके साथ ही अगर मानव शरीर में चले जाएं तो उल्टी के साथ-साथ कई और बीमारियों के कारण बन जाते हैं. पिछले साल एक वैज्ञानिक को डेट्रॉइट हवाई अड्डे से चीन वापस भेज दिया गया था, जबकि दूसरी मिशिगन विश्वविद्यालय की शोधकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया था. वह अभी भी हिरासत में है.

चीनी वैज्ञानिक का वुहान से कनेक्शन

अमेरिका में गिरफ्तार हुई चीनी वैज्ञानिक का वुहान से सीधा कनेक्शन है. वह वुहान की यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही है. दुनियाभर में फैला कोरोना वायरस वुहान लैब से ही निकला है, ऐसा माना जाता है. कोरोना वायरस महामारी के बाद वुहान काफी चर्चा में रहा था.

Read More at www.abplive.com