निफ्टी का ब्रेकआउट कन्फर्म हुआ या नहीं? अनिल सिंघवी ने दिया जवाब

Editor’s Take: विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कल की तेजी में 1475 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 15वें दिन 3500 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. आज बाजार की नजर Premier Energies पर हो सकती है, जहां 2630 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है. South Asia Growth Fund 2.5 करोड़ शेयर बेच सकता है, जिसकी कीमत 1051.5 रुपए प्रति शेयर हो सकती है. मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव के बीच अनिल सिंघवी ने कुछ सवालों के जवाब दिए हैं.

आज के बड़े सवाल

1. FIIs-DIIs की खरीदारी से कितना सपोर्ट?

2. लगातार तीसरे दिन बैंक निफ्टी बनाएगा लाइफ हाई?

3. निफ्टी का ब्रेकआउट कन्फर्म हुआ या नहीं?

4. निफ्टी, बैंक निफ्टी पर अब बड़ा सपोर्ट कहां?

5. कौन-से NBFC शेयर हैं सबसे सस्ते?

FIIs-DIIs की खरीदारी से कितना सपोर्ट?

– FIIs ने कैश मार्केट में खरीदारी बढ़ाकर `1993 Cr की खरीद की

– घरेलू फंड्स की लगातार 15वें दिन खरीदारी जारी, कल `3504 Cr के शेयर खरीदे

– दोनों की खरीदारी से निचले स्तरों पर रहेगा सपोर्ट

– FIIs धीरे-धीरे लगातार खरीदारी और तेजी के मूड में लौट रहे हैं

लगातार तीसरे दिन बैंक निफ्टी बनाएगा लाइफ हाई?

– बैंक निफ्टी तेजी के जबरदस्त मोमेंटम में

– बेस अब ऊपर शिफ्ट होकर 56000-56150 की रेंज में

– 56000 के कॉल ऑप्शन पर अब भी 19 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट बड़े सपोर्ट का काम करेगा

– इंट्राडे में हल्की कमजोरी का संकेत 56500 के नीचे ही आएगा

– 57000 के आसपास छोटी सी रुकावट

– 57100 को पार करने पर बनेगा ‘बेलगाम घोड़ा’

निफ्टी का ब्रेकआउट कन्फर्म हुआ या नहीं?

– तकनीकि तौर पर तो निफ्टी ने कल इंट्राडे और क्लोजिंग दोनों में दिया ब्रेकआउट

– 7 अप्रैल के बॉटम से जो तेजी शुरू हुई कल उसका इंट्राडे और क्लोजिंग दोनों हाई बना

– आज कल के हाई को दिन में पार कर लें और थोड़ा भी पॉजिटिव बंद हो जाएं तो ब्रेकआउट की बड़ी कन्फर्मेशन मिलेगी

– तब छोटा टार्गेट 25200-25300 लेकिन बड़ा टार्गेट 25625-25800 का होगा

– निफ्टी में 24750-24850 अब बड़ा सपोर्ट

कैसे हैं आज ग्लोबल संकेत?

– अमेरिकी बाजारों में निचले स्तर से आई शानदार रिकवरी

– चीन-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर आज भी होगी बातचीत

– कच्चा तेल दो महीने की ऊंचाईयों पर $67 के ऊपर

– डॉलर इंडेक्स 99 के पास स्टेबल

– चांदी 14 साल की ऊंचाईयों पर $37 के पास

कौन-से NBFC शेयर हैं सबसे सस्ते?

– सस्ते NBFC शेयरों की तीन कैटेगरी

1. बड़े नाम और ठीक-ठाक वैल्युएशंस

2. छोटे नाम और आकर्षक वैल्युएशंस

3. सरकारी NBFC और आकर्षक वैल्युएशंस

बड़े नाम और बुक वैल्यू

             

IIFL           1.4

Ab Capital     2

L&T Fin      1.8

PEL            1

Manappuram 1.7

छोटे नाम और बुक वैल्यू

SG Finserv    0.3

Fusion Micro  2.1

Indo Star       1.3

Northern Arc   1.0

सरकारी NBFC और बुक वैल्यू

                 

LIC Housing      0.9

PNB Housing     1.7

Canfin Home      2.1

Read More at www.zeebiz.com