Pew Research Center report Muslims have become world fastest growing religious group From 2010 50 2010

Muslim Population: Pew Research Center की हालिया रिपोर्ट बताती है कि इस्लाम न सिर्फ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक समूह हैं, बल्कि सबसे तेजी से बढ़ने वाला धर्म भी बन चुका हैं. 2010 से 2020 के बीच मुस्लिम जनसंख्या में 21 फीसदी की वृद्धि हुई है, यानी ये आंकड़ा 170 करोड़ से बढ़कर 200 करोड़ हो गया. यह वृद्धि वैश्विक औसत जनसंख्या वृद्धि (10%) से दोगुनी तेज है. अब दुनिया के प्रत्येक चार में से एक व्यक्ति मुस्लिम है. यानी मुसलमानों की पूरी दुनिया की आबादी में 26 फीसदी वैश्विक हिस्सेदारी है. दूसरी तरफ नॉन-मुस्लिम की आबादी में सिर्फ 9.7 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. इसमें हिंदुओं की जनसंख्या में 0.1 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. साल 2010 में हिंदुओं की आबादी 15 फीसदी थी, जो साल 2020 में 14.9 हो गई.

यह आंकड़े न केवल जनसांख्यिकीय परिवर्तन को दर्शाते हैं, बल्कि आने वाले दशकों में सांस्कृतिक, राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य को भी प्रभावित करेंगे. Pew Research Center  की रिपोर्ट के मुताबिक मुसलमानों की सबसे ज्यादा आबादी 2010 से लेकर 2020 तक उत्तरी अमेरिका में 52 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. यहां कुल मुस्लिम आबादी 59 लाख है. यहां इस्लाम नवजात धर्मांतरण, शरणार्थी आप्रवासन और स्वाभाविक जनसंख्या वृद्धि के कारण तेजी से फैला है.

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम आबादी
दुनिया के अगर अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम आबादी में हुए बढ़ोतरी के बारे में बात करें तो साल 2010 और 2020 के बीच में उप-सहारा अफ्रीका में 34 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. यह क्षेत्र प्राकृतिक जनसंख्या वृद्धि और इस्लामी शिक्षा केंद्रों की उपस्थिति के कारण मुस्लिम जनसंख्या में उच्च वृद्धि दर्ज करता है. एशिया पैसिफिक रीजन में कुल मुस्लिम जनसंख्या 26 फीसदी है, जहां 1.4 फीसदी मुस्लिम आबादी बढ़ी है. यह क्षेत्र मुस्लिमों का सबसे बड़ा गढ़ है — यहां इंडोनेशिया, पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश जैसे देशों की वजह से मुस्लिम जनसंख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. यूरोप में आप्रवासन की वजह से मुस्लिम आबादी में 0.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. 

Read More at www.abplive.com