Los Angeles की सड़कों पर ट्रंप ने उतारे 700 जवान; बिगड़े हालात पर सरकार का बड़ा एक्शन

Los Angeles Protests Updates: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। ट्रंप सरकार के एक्शन के बाद से विरोध प्रदर्शन अब काफी उग्र हो गया है। इस बीच ट्रंप ने नेशनल गार्ड्स को फिल्ड में लाने का फैसला किया है। फिलहाल इस फैसले से आग और भी भड़क गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस प्रदर्शन के बाद 700 मरीन की टेम्पररी तैनाती का ऑर्डर दिया है। ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के साथ यही हो सकता है, तभी उनसे सख्ती से निपट पाएंगे। ट्रंप ने कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम को अरेस्ट करने की धमकी भी दी है।

ट्रंप सरकार ने उतारे आर्मी के लगभग 700 मरीन

वहीं, लॉस एंजेलिस में स्टोर की लूट तस्वीर बताती है कि हालात कितने खराब हैं। अब सिर्फ नेशनल गार्ड्स से काम नहीं चल रहा है। लिहाजा ट्रंप सरकार ने अब यूएस आर्मी के लगभग 700 मरीन को लॉस एंजेलिस की सड़कों पर उतार दिए हैं। ये मरीन कैलिफोर्निया के मरीन कॉर्प्स एयर ग्राउंड कॉम्बैट सेंटर के दस्ते से हैं। ट्रंप द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन पर डेमोक्रेट्स द्वारा उनका राजनीतिक विरोध हो रहा है, जो मरीन बटालियन की तैनाती से और ज्यादा बढ़ेगा। ये मरीन, नेशनल गार्ड्स के साथ मिलकर काम करेंगे।

ये भी पढ़ें- LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: PM मोदी आज सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से करेंगे मुलाकात

Read More at hindi.news24online.com