Kuwait lifted visa ban imposed on Pakistan after 14 years going to get many benefits which can change equation in Gulf region

Pakistan-Kuwait Visa Ban: कुवैत ने 2011 में सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान समेत कई देशों पर वीजा बैन लगाया था. इस बैन की वजह क्षेत्रीय अस्थिरता और आतंकवाद को माना गया, लेकिन अब एक नई शुरुआत करते हुए कुवैत सरकार ने यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा दिया है, जिससे पाकिस्तान के नागरिकों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलने वाले हैं. अब पाकिस्तानी नागरिक वर्क वीजा, फैमिली विजिट, बिज़नेस वीज़ा और टूरिस्ट वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कुवैत की सरकार इस समय हेल्थ सेक्टर में सुधार और लेबर डिमांड को पूरा करने के लिए विदेशी कामगारों की ओर देख रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार 1200 पाकिस्तानी नर्सों को नियुक्त करने की योजना बनाई गई है. इसके लिए कुवैत ने वीजा प्रक्रिया को सरल और तेज किया है. आईटी, कंस्ट्रक्शन, जनरल लेबर और अन्य सेक्टर्स में विशेषत: पाकिस्तानी नागरिकों के लिए नौकरियां खोली जा रही हैं.

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था गंभीर संकट से गुजर रही है. बेरोजगारी अपने चरम पर है, डॉलर की भारी कमी है और IMF से कर्ज की बातचीत लगातार जारी है. ऐसे में कुवैत का यह कदम पाकिस्तानी सरकार के लिए एक राहत की तरह है. साल 2011 में कुवैत ने पाकिस्तान, ईरान, सीरिया, अफगानिस्तान और यमन जैसे देशों के नागरिकों पर वीजा प्रतिबंध लगाया था. इसके पीछे बढ़ता आतंकवाद और चरमपंथ का डर, खाड़ी देशों में राजनीतिक अस्थिरता, अप्रवासी मजदूरों और स्थानीय नागरिकों के बीच सामाजिक तनाव और आंतरिक सुरक्षा और संसाधनों की सुरक्षा प्रमुख थे. कुवैत ने स्पष्ट किया था कि ये फैसले देश की सुरक्षा और सामाजिक संतुलन को बनाए रखने के लिए लिए गए थे.

द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती: कुवैत-पाकिस्तान रिश्तों की नई दिशा
वीजा बैन हटाए जाने को कुवैत और पाकिस्तान के बीच आर्थिक सहयोग और रणनीतिक संबंधों को मज़बूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. इससे रोजगार और रेमिटेंस के माध्यम से पाकिस्तान को आर्थिक मजबूती मिलेगी. पाकिस्तानी वर्कर्स कुवैत में स्थायी आधार पर काम कर पाएंगे, जिससे देश के लिए डॉलर की आमद होगी. कुवैत को कम लागत में दक्ष श्रमिक मिल सकेंगे, जिससे उनके प्रोजेक्ट्स की गति तेज होगी.

Read More at www.abplive.com