neha dhupia supports deepika padukone reasonable request for working hours amid spirit controversy | दीपिका पादुकोण के ‘8 घंटे शिफ्ट’ वाली डिमांड पर नेहा धूपिया ने किया रिएक्ट, कहा

Neha Dhupia Supports Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की ‘स्पिरिट’ में लिमिटेड शिफ्ट टाइमिंग वाली डिमांड पर फिल्म मेकर मणिरत्नम से लेकर पंकज त्रिपाठी तक अपना सपोर्ट जाहिर कर चुके हैं. अब एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी इस मामले पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने साफ तौर पर कहा है कि दीपिका की मांग बिल्कुल जायज है और वो इसका सपोर्ट करती हैं.

नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा है- ‘वर्क लाइफ बैलेंस को बातचीत से परे ले जाने के लिए, न्यू मॉम्स को प्रैक्टिकल सपोर्ट और कंसिडेरेशन की जरूरत होती है. इसके बजाय, हमें अक्सर शर्मिंदा किया जाता है या साइडलाइन कर दिया जाता है. एक कामकाजी मां के तौर पर, मैं दीपिका पादुकोण के सही वर्किंग आवर के लिए उनकी जायज रिक्वेस्ट का सपोर्ट करती हूं.’

दीपिका पादुकोण के '8 घंटे शिफ्ट' वाली डिमांड पर नेहा धूपिया ने किया रिएक्ट, कहा- 'न्यू मॉम्स को प्रैक्टिकल सपोर्ट चाहिए

मणिरत्नम ने भी किया था दीपिका का सपोर्ट
इससे पहले मणिरत्नम ने भी दीपिका पादुकोण का सपोर्ट किया था. उन्होंने कहा था- ‘मुझे लगता है कि उनकी मांग बिल्कुल जायज हैय मुझे खुशी है कि वो ये मांगने के काबिल हैं. मुझे लगता है कि एक फिल्म मेकर के तौर पर आपको कास्टिंग करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए. ये डिमांड बिल्कुल भी गलत नहीं है, लेकिन ये सबसे बड़ी जरूरत है. मुझे लगता है कि ये प्रायरिटी होनी चाहिए. आपको इसे मानना होगा, इसे समझना होगा और इसके इर्द-गिर्द काम करना होगा.’

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि दीपिका पादुकोण पहले प्रभास स्टारर फिल्म ‘स्पिरिट’ का हिस्सा थीं. बाद में ऐसी खबरें आईं कि फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से एक्ट्रेस ‘लिमिटेड वर्किंग हावर’ की डिमांड कर रही थींं कहा ये भी जा रहा था कि दीपिका ने ‘स्पिरिट’ के लिए 40 करोड़ रुपए फीस भी मांगी थी. इस विवाद के बाद दीपिका फिल्म से बाहर हो गईं जिसके बाद एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने ‘स्पिरिट’ में उन्हें रिप्लेस किया. 

Read More at www.abplive.com