Electric Two-Wheeler Sales Surpasses 1 Lakh Units in May, Ola Electric, TVS Motor, Bajaj Auto

देश में पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। पिछले महीने इस मार्केट में 1,00,345 यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह अप्रैल की तुलना में लगभग 9.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। अप्रैल में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की 91,791 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पिछले महीने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के सेगमेंट में TVS Motor ने पहला स्थान हासिल किया है। TVS Motor ने मई में 24,572 यूनिट्स की बिक्री की है। 

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के डेटा के अनुसार, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का मार्केट शेयर बढ़कर लगभग 6.1 प्रतिशत हो गया है। यह अप्रैल में लगभग 5.4 प्रतिशत का था। इस मार्केट में दूसरे स्थान पर Bajaj Auto है। मई में कंपनी ने 21,812 यूनिट्स की बिक्री की है। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 135.83 प्रतिशत और महीना-दर-महीना आधार पर 14.79 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। 

पिछले कुछ महीनों से मुश्किलों में घिरी Ola Electric की सेल्स में गिरावट हुई है। इस कंपनी ने मई में 18,501 यूनिट्स बेची हैं। पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में यह 50.52 प्रतिशत और अप्रैल की तुलना में 6.13 प्रतिशत की गिरावट है। मौजूदा वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का लॉस बढ़कर लगभग 870 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। ओला इलेक्ट्रिक को दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनियों Hyundai Motor और Kia ने भी झटका दिया है। वित्तीय मुश्किलों के साथ ही रेगुलेटरी स्क्रूटनी का सामना कर रही इस कंपनी में Hyundai और Kia ने लगभग 13.6 करोड़ शेयर्स की बिक्री की है। 

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के सेगमेंट में Ather Energy ने 12,856 यूनिट्स की बिक्री की है। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 108.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। हालांकि, महीना-दर-महीना आधार पर कंपनी की बिक्री में 2.36 प्रतिशत की गिरावट हुई है। इस मार्केट में Hero MotoCorp ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले महीने कंपनी ने 7,165 यूनिट्स की बिक्री की है। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 191.26 प्रतिशत और महीना-दर-महीना आधार पर 17.02 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए Vida ब्रांड बनाया था। इस ब्रांड के तहत तीन मॉडल्स की बिक्री की जा रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने बताया है कि वह 1 जुलाई को दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Electric Vehicles, Range, Manufacturing, Demand, Market, TVS Motor, Battery, Ola Electric, Factory, Bajaj Auto, EV, Sales, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com