Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने नाम किया है। जिसके बाद अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 की बेस्ट प्लेइंग-11 का ऐलान किया है। जहां पर उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाकर सभी को चौंका दिया है। इसी के साथ ही जोस बटलर को विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया है। इस प्लेइंग-11 में केएल राहुल को स्थान नहीं मिला है।
ऋषभ पंत के इंजर्ड होने के बाद इस सीनियर को मिलेगी उप-कप्तानी
IPL 2025 बेस्ट प्लेइंग-11 का ऐलान, Rohit Sharma का बनाया कप्तान

आरसीबी ने आखिरकार अपना पहला खिताब आईपीएल 2025 के तौर पर अपने नाम किया है। अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने आईपीएल 2025 की बेस्ट प्लेइंग-11 का ऐलान किया है। जहां पर दिग्गज ने रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया है। जबकि हिटमैन ने इस आईपीएल में कप्तानी भी नहीं की थी। लेकिन उन्हे टीम का कप्तान बनाया है। रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जिताई है।
रोहित शर्मा को कप्तान बनाने के साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि “रोहित शर्मा कप्तान, मुंबई का राजा, क्यों? पांच आईपीएल ट्रॉफी, एक आईसीसी का वर्ल्ड कप, एक चैंपियन ट्रॉफी, यानी कुछ ऐसा नहीं है, जो बन्दे ने नहीं किया है। दूसरी बात, 7000 रन। जब रोहित 50 बना देते हैं तो टीम को विश्वास हो जाता है कि अब नहीं हारेंगे और जब पिछली बार हार्दिक पांड्या आए थे तो उन्हें स्वीकारा नहीं था।”
Rohit Sharma को कप्तान बनाने पर ट्रोल हुए सिद्धू
आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश नजर आया। वो कुछ मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर भी टीम में शामिल किया था। इस आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा ने 14 मैचों में 418 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 4 हाफ सेंचुरी लगाई थी। लेकिन हिटमैन को कप्तान बनाने को लेकर फैंस ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर दिया है। फैंस ने सोशल मीडिया पर सिंद्धू को टैग करते हुए लिखा कि वो कॉमेंडी कर रहे हैं।
सिद्धू की टीम में 7 भारतीय खिलाड़ी
नवजोत सिंह सिद्धू ने आईपीएल 2025 की बेस्ट टीम में कुल 7 भारतीय खिलाड़ियों को स्थान दिया है। हिटमैट (Rohit Sharma) के साथ ही उन्होंने विराट कोहली को स्थान दिया है। साथ ही श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, क्रृणाल पांड्या, प्रसिद्ध कृष्णा औऱ जसप्रीत बुमराह को स्थान मिला है। वहीं, विदेशी खिलाड़ी के तौर पर जोस बटलर, निकोलस पूरन, नूर अहमद और जोश हेजलवुड को स्थान मिला है।
नवजोत सिंह सिद्धू की बेस्ट IPL 2025 टीम में शामिल प्लेयर्स
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, निकोलस पूरन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नूर अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड
देखिए ट्वीट-
What is this comedy he didn’t even a captain for any team then how can he be the captain of 2025 IPL team worst ever 🤣🤣🤣 atleast if it is whole IPL then atleast there is a point
— Sai Santosh Reddy 🔥 (@Santhugaadu) June 7, 2025
Navjot Singh Sidhu – “Rohit Sharma Will Be My Captain For Ipl Team Of The Tournament Of 2025.” pic.twitter.com/Yv5aFUl0Si
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) June 7, 2025
Navjot Singh Sidhu – “Rohit Sharma Will Be My Captain For Ipl Team Of The Tournament Of 2025.” pic.twitter.com/Yv5aFUl0Si
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) June 7, 2025
Navjot Singh Sidhu – “Rohit Sharma Will Be My Captain For Ipl Team Of The Tournament Of 2025.” pic.twitter.com/Yv5aFUl0Si
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) June 7, 2025
टीम इंडिया के आई खुशखबरी, केएल ने इंग्लैंड में बना डाले 150 से ज्यादा रन
Read More at hindi.cricketaddictor.com