मुंबई । बालीवुड की दबंग अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Bollywood’s Dabangg actress Sonakshi Sinha) को हुआ सर्दी-खांसी और बुखार है, जिसकी वजह से हालत खराब चल रही है। बताते चले कि सर्दी-खांसी और बुखार के कारण सोनाक्षी को कोविड-19 का टेस्ट (Covid-19 Test) कराना पड़ा । मजे कि बात यह है कि उनके पति जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने उनके इस हालत को लेकर मजाक उड़ाते हुए उनकी एक वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किया है।
पढ़ें :- Video : फंस गई अभिनेता अनुपम खेर की कार, सेट पर पहुंचने के लिए किया ये काम सब हो गये हैरान
बता दें कि सोनाक्षी के खांसने पर जहीर ने मजाकिया अंदाज में लाइन बदलते हुए कहा, “घूंघटे में चंदा है। आगे फिर भी है फैला चारों ओर उजाला होश न खो दे कहीं जोश में देखने वाला” से उन्होंने “होश न खो दे कहीं ज़ोर से खासने” कर दिया। इस वीडियो का कैप्शन था, “यह लड़की वायरल हो गई है ” इस वीडियो पर फैंस और सेलेब्स के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी टेस्ट रिपोर्ट की कॉपी शेयर की, जिसमें उन्होंने डांसिंग गर्ल स्टिकर के साथ अच्छी खबर को हाईलाइट करने के लिए “नेगेटिव” शब्द को गोल-गोल घुमाया है। इससे पहले, सोनाक्षी ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह भाप लेते और खांसते हुए दिखाई दे रही थीं। उनके पति जहीर इकबाल, शाहरुख खान की फिल्म “कोयला” के गाने “घूंघटे में चंदा है” के बोल बदलकर माहौल को हल्का करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आपको जानकारी के मुताबिक बता दें कि पिछले साल 23 जून को सोनाक्षी ने 7 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अपने बॉयफ्रेंड जहीर से शादी की कर लिया था। सोनाक्षी व जहीर इकबाल निजी रजिस्टर्ड विवाह का फैसला किया था।
Read More at hindi.pardaphash.com