bjp mp nishikant dubey says saudi arabia and other middle east countries stand with india over terrorism pakistan

Nishikant Dubey on Pakistan: लोकसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता निशिकांत दुबे ने पाकिस्तान में भारतीय सेना की कार्रवाई और आतंकवाद के खिलाफ मुस्लिम देशों के समर्थन को लेकर बात कही. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना को फ्री हैंड मिला है. सेना ने पाकिस्तान में भारी तबाही मचाई है. भारतीय सेना ने आतंकियों को तो मारा ही, साथ ही पाक सेना के 9 एयरफोर्स के अड्डों को तबाह कर दिया. पाकिस्तानी में जो आतंकी हैं वह पाक सेना के ही आतंकी हैं.’

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सिंधु जल संधि को रोक करके पाकिस्तान को पानी नहीं दिया है, जैसा पहले की सरकार में नेहरू-गांधी परिवार ने भारत के हिस्से का 80 फीसदी पानी पाकिस्तान को दे दिया था.

सऊदी एयरफोर्स ने पीएम मोदी का किया था स्वागत

निशिकांत दुबे ने कहा, ‘पीएम मोदी सऊदी गए थे तो सऊदी सरकार ने उनका बहुत अच्छे से स्वागत किया. पीएम मोदी के विमान को सऊदी हवाई क्षेत्र में रॉयल सऊदी वायु सेना के एफ15 विमानों ने स्वागत किया, उसके बाद जब ट्रंप सऊदी गए थे तो उन्होंने कहा था कि मुझे भी मोदी जी तरह ही स्वागत दीजिए, लेकिन उनको पीएम मोदी की तरह स्वागत नहीं मिला.’

सऊदी अरब भारत के साथ है खड़ा- दुबे

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान युद्ध में तो हारा ही है. इसके साथ ही वह डिप्लोमेटिक जंग में भी हार चुका है. सऊदी अरब आतंक के खिलाफ है और आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई में वह हमारे साथ है. आतंकवाद की लड़ाई में पूरा मिडिल ईस्ट भारत के साथ है. हमारे डेलिगेशन के सऊदी से लौटने के बाद शहबाज शरीफ सऊदी गए, जिससे यह पता चलता है कि मुस्लिम ब्रदरहुड में भी आतंकवाद में अब पाकिस्तान के खिलाफ है.’

अब सिर्फ PoK को लेकर पाकिस्तान से बात होगी- दुबे

दुबे ने कहा, ‘जब कांग्रेस सरकार में थी तो उसने पाकिस्तान को बहुत सहयोग किया, लेकिन बदले में हमें क्या मिला? अब पीएम मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को उसकी औकात पता चल रही है. अब पाकिस्तान से जब भी बात होगी तो केवल हमारा जो कश्मीर का हिस्सा (PoK) जो पाकिस्तान के पास है, सिर्फ उसपर ही बात होगी. दुनिया को भी यह जान लेना चाहिए कि पाकिस्तान को अब पानी भी नहीं मिलेगा.’

पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ, यह तो शहबाज और बिलावल बता रहे- दुबे

उन्होंने कहा, ‘पहलगाम में तो 26 लोग ही मरे थे, लेकिन जब कांग्रेस सरकार थी और मुंबई में हमला हुआ था तब तो 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 400 से ज्यादा लोग घायल हुए थे और कांग्रेस सरकार और राहुल गांधी ने कुछ नहीं किया था. आज राहुल गांधी बोल रहे हैं कि विश्व हमारे साथ नहीं है बल्कि पूरा विश्व हमारे साथ है. राहुल गांधी बोल रहे हैं कि पाक सेना को कितना नुकसान हुआ इसकी बात तो शहबाज शरीफ और बिलावल भुट्टो ही बता रहा है कि उसको कितना नुकसान हुआ है.’

Read More at www.abplive.com