mumbai mumbra train accident deputy CM Eknath Shinde Talks with Railway Minister Ashwini Vaishnaw

मुंब्रा रेल हादसे पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि ये दुखद घटना है. जिन परिवार ने अपनों को खोया है, इस दुख की घड़ी में हम साथ हैं. आगे से ऐसी घटना न हो इसके लिए रेलवे काम कर रही है.

घायलों से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम शिंदे

सोमवार (9 जून) को डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती दो घायलों से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने कहा, “ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इसके बारे में सभी लोगों ने दुख व्यक्त किया है. मृतकों के परिवार के दुख में हम शामिल हैं. घायलों का उपचार हो रहा है. मैंने डॉक्टर्स से बात की है.”

गंभीरता से काम रही रेलवे- शिंदे

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “मैंने खुद हमारे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है. वहां जो डिस्टेंस की बात है उस पर रेलवे की टेक्निकल टीम काम कर रही है. दोबारा ऐसा हादसा न हो, इसके ऊपर गंभीरता से वो लोग काम कर रहे हैं. इसके आगे मैंने कहा कि फ्रिक्वेंसी कैसे आगे बढ़ाई जा सकती है. रेल मंत्री ने कहा है कि जो ऑटोमैटिक डोर हैं पर भी काम कर रहे हैं.”

‘लेन को एक्सपैंड करने पर भी काम शुरू’

डिप्टी सीएम शिंदे ने ये भी कहा, “पांचवें और छठे लेन को एक्सपैंड करने पर भी रेलवे का काम शुरू है. रेलवे इस दुर्घटना को लेकर काफी गंभीरता से काम कर रही है…अधिकारी दुर्घटना स्थल का जायजा ले रहे हैं.”

कैसे हुआ हादसा?

ये हादसा ठाणे जिले के मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास की है. घटना उस समय घटी जब ट्रेन तीखे मोड़ पर एक दूसरे को पार कर रही थी. ट्रेन कसारा की ओर जा रही थी और दूसरी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई की ओर जा रही थी. घटना भीड़भाड़ वाली दो ट्रेन के पायदान से लटके यात्रियों और उनके बैग के एक-दूसरे से टकराने की वजह से हुई. ट्रेन से गिरकर चार लोगों की मौत हो गई. वहीं नौ लोग घायल हुए.

Read More at www.abplive.com