SEBI ने Algo प्लेटफॉर्म ब्रोकर्स के लिए शुरू की सेटलमेंट स्कीम, 16 जून से मिलेगा मौका, जानिए कब तक चलेगी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने Algo ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े ब्रोकर्स के लिए एक स्पेशल सेटलमेंट स्कीम की घोषणा की है. इस स्कीम के जरिए ब्रोकर्स को पुराने और पेंडिंग मामलों को बिना लंबी कानूनी प्रक्रिया के जल्दी सुलझाने का मौका मिलेगा. एप में देखें

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने Algo ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े ब्रोकर्स के लिए एक स्पेशल सेटलमेंट स्कीम की घोषणा की है. इस स्कीम के जरिए ब्रोकर्स को पुराने और पेंडिंग मामलों को बिना लंबी कानूनी प्रक्रिया के जल्दी सुलझाने का मौका मिलेगा.

यह स्कीम 16 जून 2025 से शुरू होकर 16 सितंबर 2025 तक लागू रहेगी. SEBI का मानना है कि इस स्कीम से सभी पक्षों को राहत मिलेगी और पुराने मामलों का निपटारा जल्दी हो सकेगा. सेबी का ये कदम बहुत ही अहम है, जिससे ब्रोकर्स को काफी फायदा होगा.

जो ब्रोकर शामिल नहीं होंगे, उन पर जारी रहेगी कार्रवाई

इस स्कीम में SAT (सिक्योरिटीज अपीलेट ट्राइब्यूनल), कोर्ट या SEBI के Adjudicating Officer के पास लंबित चल रहे सभी मामले शामिल होंगे. यानी, कोई भी ब्रोकिंग फर्म जिसका मामला इन तीनों में से किसी के पास है, वह इस स्कीम का फायदा उठा सकती है. SEBI ने यह भी साफ किया है कि जो ब्रोकर्स इस स्कीम में शामिल नहीं होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. यानी उन्हें नियमों के उल्लंघन पर सख्त सजा मिल सकती है.

जानकारी कहां मिलेगी?

SEBI की वेबसाइट पर 16 जून 2025 से FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) अपलोड किए जाएंगे, ताकि ब्रोकर्स और अन्य संबंधित लोग आसानी से स्कीम को समझ सकें और जरूरी कदम उठा सकें.

Read More at www.zeebiz.com