मार्केट्स
क्या Yes Bank के शेयरों में बनेगा मुनाफा. निवेशकों के लिए इस शेयर में अभी क्या सलाह है. क्या ये शेयर निवेशकों को सताएगा. जानने के लिए देखें ये वीडियो. इस वीडियो में मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा बता रहे हैं कि Yes Bank के शेयरों में अचानक कोई खुशी नहीं मिलने वाली है। इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा। गाबा ने ये भी कहा कि एक साल, दो साल या तीन साल के बाद Yes Bank के शेयरों से बेहतर रिटर्न मिल सकता है लेकिन इस बीच में ये सताएगा भी जरूर।
Read More at hindi.moneycontrol.com