Ghar mei bhagwan ke sanket These signs will be visible if you worship regularly

Ghar mei bhagwan ke sanket: हर कोई अपने घर में भगवान की पूजा पाठ करता है, लेकिन हर किसी के घर में भगवान का वास नहीं होता. इसके पीछे कई कारण होते हैं. जो व्यक्ति सच्चे मन से भगवान का ध्यान करके पूजा करता है, उसके घर में भगवान अपने आने का संकेत देते हैं. लेकिन अज्ञानता वश व्यक्ति इन संकेतों को समझ नहीं पाता और इसे अनदेखा कर देता है. कुछ संकेतों द्वारा हम इसका पता भी लगा सकते हैं.

जो लोग नियमित रूप से भगवान की पूजा अर्चना और उनके नाम का अनुसरण करते हैं, भगवान ऐसे लोगों से जल्दी प्रसन्न होते हैं. ऐसे लोगों के घर में साक्षात भगवान निवास करते हैं, हालांकि इसको समझ पाना इतना आसान नहीं होता है. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे संकेतों का जिक्र किया गया है, जिससे हम पता लगा सकते हैं कि घर में भगवान का वास है.

घर में भगवान का वास होने पर मिलते हैं ये संकेत?

  • घर में भगवान का वास होने पर घर के मंदिर से अच्छी सुगंध आना. ये सुगंध आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए धूप और अगरबत्ती से अलग हो सकती है.
  • घर से बाहर कहीं जाते वक्त लगातार 3 दिनों तक नीलकंठ पक्षी के दर्शन होना, जिसका मतलब है कि भगवान आपके घर में विराजमान है.
  • सपने में किसी मंदिर या भगवान के साक्षात दर्शन करना शुभ माना जाता है.
  • सपने में ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से झरना बहता हुए दिखना का मतलब भी भगवान की उपस्थिति घर में दर्ज कराना होता है.
  • पूजा करते समय घर पर भिक्षु, कुत्ता या बिल्ली का खाना मांगने के लिए आ जाना शुभ माना जाता है.
  • कहीं बाहर जाते हुए रास्ते में किसी महिला को झाड़ू लगाते हुए देखने का मतलब घर में भगवान का वास है.

हालांकि इन सब बातों के इतर जो लोग दूसरों की मदद करते हैं या उन्हें आगे बढ़ाने में सहायता करते हैं, भगवान उन सभी लोगों से प्रसन्न होते हैं. जो लोग कुमार्ग या किसी के साथ गलत करते हैं, उनके घर में कभी भी भगवान की कृपा नहीं बरसती है. ऐसे में वो चाहे भगवान को खुश करने के लिए कितना ही कुछ क्यों ना कर लें. इसलिए व्यक्ति को सदैव धर्म के रास्ते पर चलना चाहिए. अच्छा कर्म करने वाले लोगों के घर में सदैव भगवान का वास होता है. 

Read More at www.abplive.com