Fire in cargo ship : भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने बहादुरी दिखाते हुए आग लगे मालवाहक जहाज से 18 क्रू मेंबर्स को बचा लिया। खबरों के अनुसार, सोमवार को सिंगापुर के ध्वज वाले मालवाहक जहाज ‘वान हाई 503’ (Cargo ship ‘Wan Hai 503′) में जब आग लग गई तो 18 क्रू मेंबर्स अपनी जान बचाने के लिए समुद्र में कूद गए, जिन्हें सुरक्षित बचाने के बाद, जहाज के फायर एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट (Fire and Safety Department) के चार क्रू मेंबर्स का पता लगाया जा रहा है।
पढ़ें :- OYO Room में दो बच्चों की मां का मर्डर, रिश्ता खत्म करने को कहा तो 8 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड ने घोंपा चाकू
अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि केरल तट से करीब 70 नॉटिकल माइल्स दूर इस मालवाहक जहाज में आग लग गई थी। जहाज में आग लगने की घटना केरल के बेपोर-अझिकाल तट (Bepore-Azhikal coast of Kerala’) से दूर अरब सागर में हुई।
घटनास्थल से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें जहाज के ऊपरी डेक पर आग धधकती हुई देखी जा सकती है। भारतीय तटरक्षक बल के अलर्ट करने के साथ ही कोझिकोड (Kozhikode) और कोच्चि (Kochi) के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। नौ जून सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर एमओसी (कोच्चि) को एमओसी (मुंबई) से कंटेनर जहाज के डेक पर विस्फोट की जानकारी मिली। यह जहाज 7 जून को कोलंबो से मुंबई के लिए रवाना हुआ था, जिसकी लंबाई 270 मीटर और गहराई 12.5 मीटर थी।
इस बीच कोच्चि और मंगलुरु से डोर्नियर एयरक्राफ्ट और तटरक्षक बल तथा नौसेना के जहाज घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बेपोर बंदरगाह के अधिकारी कैप्टन के. अरुण कुमार ने बताया कि कुछ कंटेनर्स में ज्वलनशील तरल पदार्थ और ठोस पदार्थ और टॉक्सिक पदार्थ भी थे। बचाए गए क्रू मेंबर्स को बेपोर लाया जा सकता है। अधिकारियों के अनुसार इस क्रू में कोई भी भारतीय नहीं है।
पढ़ें :- ‘पीएम मोदी के 11 साल में न जवाबदेही, न बदलाव, सिर्फ़ प्रचार, 2025 पर बात करना छोड़, अब 2047 के सपने बेच रही है सरकार’
Read More at hindi.pardaphash.com