Vastu Shastra According remove Vastu defects 5 things in the temple of house

Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र एक ऐसा शास्त्र जिसमें वास्तु के कई ऐसे नियमों का उल्लेख है, जिनका पालन करने से व्यक्ति के जीवन में सुख और समृद्धि आती है. वास्तु शास्त्र में मकान को लेकर भी कई चीजों का उल्लेख किया गया है, जिनको जानने के बाद आप घर में मौजूद वास्तु दोष से छुटकारा पा सकते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक आपके घर में ये पांच चीजें होनी ही चाहिए, जो आपको धन, समृद्धि, यश और बल प्रदान करता है. 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक आपके घर में ऊर्जा का केंद्र मंदिर होता है. मंदिर में प्रतिदिन पूजा करने से घर में सकारात्मक शक्तियों का प्रवाह होता है. घर के मंदिर में आपको एक शंख जरूर रखना चाहिए. शंख से ध्वनि निकलती हो तो ये और भी अच्छी बात होगी. पूजा करने के दौरान शंख के इस्तेमाल से घर में नकारात्मक ऊर्जा का अंत होता है. शंख बजाने से भगवान भोलेनाथ काफी प्रसन्न होते हैं. हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि शंख के इस्तेमाल के बाद इसे धोकर पूजा घर में रख दें. 

घर के मंदिर में शंख जरूरी
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में दूसरी सबसे जरूरी चीज शिवलिंग है. घर के अंदर शिवलिंग तो होना ही चाहिए. शिवलिंग का संबंध ब्रह्मांड से है. घर में शिवलिंग की प्रतिमा रखने से आपको कभी भी कोई नकारात्मक शक्ति परेशान नहीं कर सकती. इसके साथ ही जिन लोगों में आत्मविश्वास की कमी होती है, उन्हें शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए. ऐसे करने से मन एकाग्र रहता है. 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में तीसरी सबसे जरूरी चीज गरुड़ घंटी हैं. गरुड़ घंटी दिखने में छोटी होती है, जिसके ऊपरी हिस्से में गरुड़ की आकृति बनी होती है. घर में पूजा करते समय गरुड़ घंटी का इस्तेमाल करने से धन और समृद्धि में वृद्धि होती है. गरुड़ घंटी बजाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. पूजा करने के दौरान इसे पूरे घर में घूम-घूमकर बजाना चाहिए. ऐसा करने से बुरी शक्तियां नष्ट हो जाती है. गरुड़ घंटी के इस्तेमाल से किस्मत के बंद दरवाजे खुल जाते हैं. 

घर के लिए शालिग्राम भी जरूरी है
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में चौथी सबसे अहम चीज शालिग्राम है. शालिग्राम को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है. इसकी पूजा करने से वास्तु दोष से छुटकारा मिलने के साथ ही रुके हुए काम बनते चले जाते हैं.  जिन घरों में आए दिन पैसों की समस्या बनी रहती है या बार-बार किसी काम में अड़चन आ रही हो तो ऐसे में शालिग्राम की स्थापना करने से इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में पांचवी और सबसे अहम चीज तुलसी का पौधा होना चाहिए. तुलसी का पौधा शांति और सौम्यता का प्रतीक होता है. जिन घरों में तुलसी का पौधा होता है, वहां किसी भी प्रकार की नेगेटिव ऊर्जा प्रवेश नहीं कर सकती है. तुलसी का पौधा घर में लगाने के साथ उसमें प्रतिदिन जलाभिषेक करें. जिन घरों में तुलसी का पौधा हरा-भरा होता है वहां धन संपदा में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होती है. 

Read More at www.abplive.com