Meghalaya Couple Missing: मेघालय के शिलॉन्ग हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में काशी ढाबा से पकड़ी गई है. उसपर पति की हत्या का आरोप है. गाजीपुर में होने की सूचना खुद सोनम रघुवंशी ने दी.
पुलिस और ढाबे के स्टाफ के मुताबिक, सोनम ने रोते हुए ढाबे के मालिक को कहा कि फोन दीजिए, घर पर बात करनी है. उसने अपने भाई को फोन किया और कहा कि वो यूपी के गाजीपुर में है. उनको वहां से ले जाया जाए. उसके भाई ने घर वाले को बताया और पुलिस को भी जानकारी दी. शिलॉन्ग पुलिस ने गाजीपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी. ढाबे के मालिक ने भी गाजीपुर पुलिस को जानकारी दी. सोनम यहां पर है. वहां फिर गाजीपुर पुलिस पहुंची. फिर मेघायल पुलिस ने दावा किया गिरफ्तारी का. अब मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी से पूछताछ करेगी.
मेघालय पुलिस ने क्या कहा?
मेघालय पुलिस ने कहा है कि सोनम ने ही पति राजा की हत्या की थी. राजा और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को शिलॉन्ग के सोहरा इलाके के नोंगरियात गांव में एक ‘होमस्टे’ से निकलने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गए थे. राजा का शव दो जून को गांव से 20 किलोमीटर दूर एक खाई में मिला था.
पुलिस ने बताया कि सोनम के साथ तीन अन्य शख्स को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया और दो अन्य आरोपियों को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इंदौर से पकड़ा. सोनम ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें भाड़े पर बुलाया था.
राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और दोनों 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे. हत्या के आरोपों से सोनम के घर वालों ने इनकार किया है. वहीं राजा के परिवार वालों ने फांसी की सजा की मांग की है.
Read More at www.abplive.com