हुंडई मोटर के शेयरों में 11 हफ्ते की सबसे बड़ी तेजी, नए ऑलटाइम पर पहुंचा भाव, जानें कारण – hyundai motor india shares soar over 7 percent hit record high export plans fuel rally

Hyundai Motor India Share Price: हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में सोमवार 9 जून को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 7% तक चढ़कर अपने नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। यह पिछले 11 हफ्तों में किसी एक दिन में इसके शेयर में आई सबसे बड़ी उछाल है। इस उछाल की सबसे बड़ी वजह बनी कंपनी की आक्रामक एक्सपोर्ट पॉलिसी और FY26 के लिए 7-8% के एक्सपोर्ट ग्रोथ का अनुमान। हुंडई के शेयरों में यह लगातार चौथे दिन तेजी देखी जा रही है। 2 जून से अब तक स्टॉक करीब 9% ऊपर चढ़ चुका है।

भारत को बनाया जाएगा ग्लोबल एक्सपोर्ट हब

हुंडई मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर उन्सू किम ने एक एनालिस्ट कॉल के दौरान बताया कि कंपनी साउथ कोरिया के बाहर भारत को अपना सबसे बड़ा एक्सपोर्ट हब बनाना चाहती है। उन्होंने कहा, “हम आने वाले सालों में एक्सपोर्ट ग्रोथ की मौजूदा गति को बरकरार रखने की योजना बना रहे हैं।”

उन्सू किम के मुताबिक, “FY26 में हम 7-8% की एक्सपोर्ट ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं। यह अनुमान उभरते बाजारों में हमारे उत्पादों की मजबूत मांग को देखते हुए लगाया गया है।”

नया प्रोडक्ट लॉन्च और पॉलिसी सपोर्ट से भी तेजी

हुंडई जल्द ही भारतीय बाजार में एक नए कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘Bayon (बेयोन)’ को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस एसयूवी को नए मेड-इन-इंडिया इंजन के साथ लॉन्च किया जा रहा है। इस SUV का लुक काफी हद तक Hyundai Verna से मिलता-जुलता है। यह कदम भी निवेशकों को कंपनी की भारत रणनीति को लेकर आश्वस्त करता है।

इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 6 जून को रेपो रेट में 0.50 फीसदी की कटौती का ऐलान किया, जिससे ऑटो सेक्टर को अतिरिक्त बूस्ट मिला है। रेपो रेट में कटौती लोन की दरें सस्ती हो सकती हैं, जिससे कारों की मांगों बढ़ावा मिलने की संभावना है। इसका फायदा हुंडई जैसे ऑटो कंपनियों को मिलेगा।

बिक्री में रिकॉर्ड और नई फैक्ट्री की तैयारी

हुंडई की अप्रैल महीने में कुल बिक्री 60,774 यूनिट रही। इसमें 44,374 यूनिट घरेलू बिक्री और 16,400 यूनिट का एक्सपोर्ट रहा। इसके साथ कंपनी ने भारत में अपनी स्थापना के बाद से 9 मिलियन (90 लाख) से अधिक यूनिट बेचने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है।

कंपनी के होलटाइम डायरेक्ट और सीओओ तरुण गर्ग ने बताया, “हालांकि घरेलू बाजार में चुनौतियां हैं, लेकिन हम ‘Make in India, Made for the World’ के विजन के साथ आगे बढ़ रहे हैं। अप्रैल 2025 में एक्सपोर्ट में 21.5% और जनवरी से अप्रैल के बीच 16.2% की सालाना ग्रोथ देखने को मिली है।” तरुण गर्ग ने यह भी जानकारी दी कि कंपनी इस साल की चौथी तिमाही में तालेगांव स्थित अपनी नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है।

हुंडई मोटर को मार्च तिमाही में 1,614 करोड़ रुपये का मुनाफा

हुंडई मोटर ने पिछले महीने मई में अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4 फीसदी घटकर 1,614 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी वित्त वर्ष में 1,677 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.5 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 17,940 करोड़ रुपये रहा।

हुंडई मोटर ने नतीजों के साथ 21 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि ग्लोबल लेवल पर चुनौतियों के बावजूद, वित्त वर्षथ 2025 में कंपनी का वॉल्यूम 1.63 लाख करोड़ रहा। वहीं इसकी डोमेस्टिव वॉल्यूम 5.99 लाख रहा।

यह भी पढ़ें- 55% तक बढ़ सकते हैं इन 3 रियल्टी कंपनियों के शेयर, ब्रोकरेज फर्म HSBC ने लगाया दांव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com