Gold Rate Today: सस्ता हुआ सोना, MCX पर इतनी गिरावट के साथ कर रहा कारोबार, जानें ताजा भाव

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आज एक बार फिर गिरावट देखी गई है. MCX पर गोल्ड 462 रुपए गिरकर 96574 पर कारोबार कर रहा है. यही हाल सिल्वर का भी है. हालांकि चांदी 17 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 105442 रुपए पर कारोबार कर रही है. ध्यान देने वाली बात ये है कि ग्लोबल मार्केट में भी सोना कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है.

ग्लोबल मार्केट में कैसा है सोने का भाव?

GIFT निफ्टी सोमवार सुबह 70 अंकों की मजबूती के साथ 25,150 के पास ट्रेड करता दिखा. हालांकि डाओ फ्यूचर्स में थोड़ा दबाव रहा, लेकिन एशियाई बाजारों में मजबूती बनी रही. कीमती धातुओं की बात करें तो घरेलू बाजार में चांदी ने पहली बार 1,06,000 रुपए का आंकड़ा पार किया. वहीं सोना कमजोर होकर 97,000 रुपए तक फिसला. ग्लोबल मार्केट में सोना 3,335 डॉलर प्रति औंस पर सुस्त रहा, जबकि चांदी 36 डॉलर के ऊपर 13 साल की ऊंचाई पर बनी हुई है. कच्चा तेल भी 66 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर मजबूती से टिका हुआ है.

पिछले हफ्ते कैसी रही तेजी?

अगर पिछले हफ्ते की तेजी को देखें तो 2 जून को सोने का भाव 97,953 रुपए पर था, जोकि 310 रुपए ऊपर चढ़ा है. वहीं, चांदी 1367 रुपए की तेजी के साथ 1,05,810 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रहा था. कल ये 1,04,43 रुपए पर बंद हुआ था. अगर इस हफ्ते की तेजी चांदी में देखें तो ये 2 जून को 1,01,011 रुपए पर ट्रेड हो रहा था, यानी वहां से चांदी 4800 रुपए महंगी हुई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 22,001 रुपए या 28.88 प्रतिशत बढ़कर 98,163 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 18,658 रुपए या 21.69 प्रतिशत बढ़कर 1,04,675 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.

 

Read More at www.zeebiz.com