Sreyas Iyer: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तान चुना. उनकी कप्तानी मे पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई. लेकिन, 3 जून अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच में आरसीबी के हाथों 6 रनों से हार मिली. इसी के साथ पंजाब का आईपीएल में पहली ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया.
लेकिन, फैंस लेकर खेल एक्सपर्ट श्रेयस अय्यर की कप्तानी करते नहीं थक रहे हैं. वहीं श्रेयस अय्यर (Sreyas Iyer) की लीडरशिप में खेले विस्फोटक बल्लेबाज शशांक सिंह (Shashank Singh) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने श्रेयस अय्यर की कप्तानी को लेकर कई अनसुने राज से पर्दा उठा दिया है. चलिए इस रिपोर्ट में आफको विस्तार से बातते हैं. क्या कुछ कहा?
Shashank Singh ने Shreyas Iyer की कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी

शशांक सिंह (Shashank Singh) पंजाब किंग्स के सबसे भरोसे बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स को अपनी तूफानी बल्लेबाजी कई मैच जीताए. जिसकी वजह से उन्हें प्रीति जिंटा ने रिटेन किया. वहीं शशांक 18वें सीजन में श्रेयस अय्यर (Sreyas Iyer) की कप्तानी में खेले.
एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक शशांक सिंह (Shashank Singh) ने कहा कि श्रेयस अय्यर वर्तमान समय में सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं. वो खिलाड़ियों के साथ अच्छा बर्ताव करते हैं. अगर कोई उन्हें सलाह देता है अय्यर उस पर विचार करते हैं और समान व्यवहार करते हैं. शशांक सिंह ने आगे कहा कि,
“मैंने दूसरों से जो भी बात की है और देखा है, विश्व क्रिकेट में वर्तमान समय में उनसे बेहतर कोई कप्तान नहीं है. वह हमें स्वतंत्रता देते हैं, वह सभी के साथ समान व्यवहार करते हैं. कोई नहीं कहेगा कि श्रेयस का रवैया अलग है. ड्रेसिंग रूम में युवा उन्हें एक शांत बंदा मानते हैं। श्रेयस एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने हमें बताया है कि अगर किसी के पास खेल के दौरान कोई सुझाव है, तो वह आकर उन्हें बता सकता है. अगर उन्हें लगता है कि यह सही सलाह है, तो वह इसे मानेंगे। यह दुर्लभ है.”
नेतृत्व टीम के लिए फादेमंद साबित हुआ
पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम 2025 में 11 साल बाद IPL फाइनल में पहुँची. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने साल 2014 के बाद दूसरी बार फाइनल का टिकट दिलाया.श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स को उत्साहजनक और निर्णायक नेतृत्व प्रदान किया. उनका आक्रामक बल्लेबाजी और कप्तानी कौशल सीज़न की सफलता का मूल आधार साबित हुआ.
साल | स्थिति | फाइनल का परिणाम |
---|---|---|
2014 | पहली बार फाइनल | हार – कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई |
2025 | दूसरी बार फाइनल | हार – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार गई |
ENG vs IND: पहले टेस्ट में दिखेगा बड़ा उलटफेर, 2 नए चेहरे प्लेइंग-XI में डेब्यू को तैयार, तो ये अनुभवी खिलाड़ी होंगे बाहर
Read More at hindi.cricketaddictor.com