Suzlon के करोड़ों की डील से लेकर Rapido के इस ऐलान तक… फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स Stocks in News: MCX के लिए भी बड़ी खबर सामने आई है. SEBI ने कंपनी को इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है, जिससे कंपनी के कारोबार का दायरा बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, Suzlon में आज 1300 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील होने की संभावना है. एप में देखें

Stocks in News: MCX के लिए भी बड़ी खबर सामने आई है. SEBI ने कंपनी को इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है, जिससे कंपनी के कारोबार का दायरा बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, Suzlon में आज 1300 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, प्रोमोटर 20 करोड़ शेयर बेचेंगे. यह सौदा शुक्रवार के बंद भाव से करीब 3 प्रतिशत छूट पर, यानी 64 रुपये 75 पैसे प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर होगा.

फोकस में रहेंगे ये शेयर्स

Suzlon Energy (Reports) 

आज 1300 करोड़ की ब्लॉक डील संभव 

प्रमोटर 20 करोड़ शेयर (1.4%) बेच सकते हैं  

Floor price ₹64.75 (2.9% डिस्काउंट ) 

प्रमोटर की कंपनी में 13.25% हिस्सेदारी 

180 दिनों का लॉक इन होगा  

 

Insurance stocks in focus  

IRDAI ने  TP Premiums में  18% बढ़ोतरी का प्रपोजल दिया हैं  

व्हीकल की एक केटेगरी केलिए 20-25% की हिके देखने को मिलसकती हैं  

अगले 2 –3 हफ़्तों में मिनिस्ट्री फाइनल डिसिशन लेगी  

 

IRDAI has proposed a 

Asian Paints (reports) 

आदित्य बिरला ग्रुप पेंट्स डिवीजन Birla Opus  ने कंपनी के खिलाफ एंटी ट्रस्ट कंप्लेन दाखिल की  

CCI में कंप्लेन दाखिल की  

मार्किट लीडर पोजीशन का गलत इस्तेमाल का इलज़ाम    

In the complaint, Birla Opus claimed that Asian Paints threatened to reduce credit limits, denying contracts for dealers if they worked with Grasim Industries 

 

Bandhan Bank, Muthoot Microfinance (High MFI Exposure)  

RBI ने NBFC-MFIs के लिए qualifying asset threshold 75% से घटाकर 60% किया  

NBFC-MFIs non-microfinace loans के लिए 40% allocate \ कर सकते हैं 

 

Positive for Tyres Stocks, Piramal Pharma, PI Industries and OCCL 

सरकार ने Vitamin-A Palmitate aur Insoluble Sulphur के इम्पोर्ट पर लगायी ड्यूटी  

चीन, जापान, स्विट्ज़रलैंड और EU के खिलाफ एंटी डंपिंग ड्यूटी  lagayi  

Vitamin A Palmitate के इस्तिमाल फार्मा, फ़ूड और कास्मेटिक में होता हैं   

Insoluble Sulphur का इस्तेमाल टायर मैन्युफैक्चरिंग में होता  हैं. 

 

Zomato/ Swiggy   

Rapido ने रेस्टोरेंट्स के साथ पाटनर्शिप टर्म्स finalise किये 

Rapido Rs 400 से कम आर्डर पर Rs 25 फी चार्ज करेगी 

Rs 400 से ज्यादा वाले आर्डर पर Rs 50 फी चार्ज करेगी 

Translates to 8-15% चार्ज  

Zomato/ Swiggy Charges 16-30%  

 

Bajaj Finance 

16 जून को शेयर विभाजन और बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट 

 

 Hindustan Zinc  

11 जून को बोर्ड बैठक में पहले अंतरिम डिविडेंड पर विचार 

 

MCX 

कंपनी को SEBI से Electricity Derivatives के लॉन्च करने की मंजूरी मिली 

  

JK Cement 

Saifco Cements Private में 60% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी 

Saifco Cements Private में 60% हिस्सा `149.81 Cr में खरीदेगी 

 

Ratnaveer Precision Engineering 

बोर्ड से `211 Cr तक फंड जुटाने को मंजूरी 

QIP/FPO/GDR/FCCB के जरिए फंड जुटाएगी 

 

Afcons Infrastructure 

गुजरात के दहेज में विनाइल प्रोजेक्ट पर कंस्ट्रक्शन वर्क के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेटर ऑफ अवार्ड मिला है 

जिसका अनुमानित कॉन्ट्रैक्ट ~700 Cr है,  

जून 2026 के अंत तक पूरा किया जाना है 

 

Kernex Microsystems India 

KERNEX- KEC कंर्सोशियम को वेस्टर्न रेलवे से `182.81 Cr का LoA मिला 

पश्चिमी रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन पर गांधीधाम सेक्शन में कवच लगाने के लिए ऑर्डर मिला 

The Company is partner of the said Joint Venture with a share of 70%. 

 

RailTel Corporation 

बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से ~243 Cr का सप्लाई ऑर्डर मिला 

बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट्स किट की सप्लाई 

एजुकेशन डिपार्टमेंट से ~15.97 Cr का सप्लाई ऑर्डर मिला 

हिमाचल प्रदेश में 5507 GPS को UPS और प्रिंटर सप्लाई करेगी 

 

Reliance Infrastructure (Media Articles) 

कंपनी एयरक्राफ्ट अपग्रेड प्रोग्राम में एंट्री लेगी  

अगले 7- 10 सालों  में 5000 cr ki aay ka anuman 

एयरक्राफ्ट अपग्रेड करने वाली भारत की पहली प्राइवेट सेक्टर नॉन OEM कंपनी बनेगी 

According to a company source, the company has already marked a significant milestone by successfully upgrading 55 Dornier-228 aircraft under a contract with HAL in collaboration with US-based avionics firm Genesys. 

 

UPL  

एसोसिएट कंपनी Serra Bonita Sementes S.A, Brazil ने पूरा एसेट्स बेचने के लिए करार किया  

JOSÉ PAULO ROCHETO, Brazilian, TRÊS MARIAS AGRO LTDA को एसेट्स बेचेगी  

बिक्री से मिले रकम को शेयरधारकों को बांटेंगी  

पूरा हिस्सा Rs 1,070 Cr में बेचेगी 

कंपनी की Serra Bonita Sementes S.A में 33% हिस्सेदारी 

 

RITES /Hindustan Copper 

कंपनी का Hindustan Copper के साथ MoU 

क्रिटिकल मिनरल सप्लाई चेन डेवलप करने के लिए करार 

 

Seamec 

कंपनी ने Mubarak Bridge LLC, Dubai के साथ Bimco Charter Party करार किया 

भारत के पश्चिमी तट पर काम करने के लिए जहाज SEAMEC III के हायर करने के लिए करार 

मोबिलाइजेशन और डी-मोबिलाइजेशन समेत कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू ~Rs 18.5 CR 

The firm period of Charter is for 20 days with option for extension at Charter rate of USD 70,000/day 

  

GHV Infra Projects (CMP: 736, MCap 1060 cr , Security in XT group) 

कंपनी को GHV (India) Private से रोड कंस्ट्रक्शन के लिए `546 cr का ऑर्डर मिला 

मुंबई, महाराष्ट्र राज्य में विभिन्न सड़कें के Strengthening और improvement के लिए ऑर्डर मिला 

 

CG Power and Industrial Solutions 

कंपनी ने ET में छपे आर्टिकल को ख़ारिज किया  

JV प्रोजेक्ट के लिए अपना सपोर्ट को बरक़रार रखने के लिए आश्वस्त किया    

WolfSpeed सिचुएशन का कंपनी के सेमीकंडक्टर ऑपरेशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा   

  

HDFC BANK 

Lilavati Kirtilal Medical Trust के Mehta Family ने फाइल किया HDFC Bank के MD और CEO Sashidhar Jagdishan के खिलाफ कंप्लेंट  

14.42cr के फण्ड misappropriation केलिए कंप्लेंट जिसमे से Jagdishan को LKMM के former मेंबर से मिले थे 2.05cr  

यह ट्रांसक्शन एक handwritten डायरी में रिकॉर्ड किया गया था  

HDFC Bank ने सारे कम्प्लेंट्स को खारिज किया हैं  

कहा Splendor Gems की लोन रिकवरी प्रोसेस में बाधा डालने केलिए यह कंप्लेंट किया गया 

Promoter/Fund Action 

Royal Orchid Hotels 

प्रोमोटर Chander K Baljee ने मार्केट से 5 जून को 8108 इक्विटी शेयर खरीदे,  

हिस्सा 38.90% से बढ़कर 38.93% किया 

प्रोमोटर Sunita Baljee ने मार्केट से 5 जून को 13,450 इक्विटी शेयर खरीदे 

हिस्सा 1.55% से बढ़कर 1.60% किया 

Bulk/Block Deals 

  

Bajaj Finserv Limited    

Sellers 

Promoter BAJAJ HOLDINGS AND INVESTMENT LIMITED sold 1.04 cr shares (0.65%) at 1,925.20/share 

Holding reduced to 38.38% from 39.03% 

 

Promoter JAMNALAL SONS PRIVATE LIMITED sold 1.82 lk sharess (1.1%) at 1,925.20/share 

Holding reduced to 8.6% from 9.7% 

Total Sell size 5,500 Cr 

  

Buyers 

All buys are at 1925.20/share 

ICICI PRUDENTIAL MUTUAL FUND bought 77.92 Lk share 

SBI MUTUAL FUND bought 77.92 Lk share 

MORGAN STANLEY ASIA SINGAPORE PTE bought 21.78 Lk shares 

BOFA SECURITIES EUROPE SA – ODI   bought 13 Lk shares 

ADITYA BIRLA SUN LIFE MUTUAL FUND bought 13 Lk shares 

HDFC MUTUAL FUND bought 11.65lk shares 

SOCIETE GENERALE bought 10 lk shares 

Above are major buyers Among others 

Total Buy Size 5,500 cr 

  

ZF Com Ve Ctr Sys Ind Ltd 

Seller 

Promoter WABCO ASIA PRIVATE LIMITED sold 6lk (3.1%) shares at 13,191/share 

Holding reduced to 60% from 63.1% 

Total Sell Value 791 cr 

       

Buyer 

All buy At 13,191/share 

ADITYA BIRLA SUNLIFE MUTUAL FUND bought 1.23 Lk shares  

FRANKLIN TEMPLETON MUTUAL FUND bought 1.4 lk shares 

SUNDARAM MUTUAL FUND  Bought 1.23 lk shares 

Total Buy Value 510 cr 

  

Azad Engineering Limited 

Seller 

RAKESH CHOPDAR Sold 31.67lk shares (4.9%) at 1,623.78/share 

holding reduced to 54.45% from 59.35% 

Total Sell Value 514 cr 

  

RBL Bank Limited   

Seller 

Public shareholder OXBOW MASTER FUND LIMITED sold 38.7 lk share (0.6%) at 210.34/shares 

Total Sell Value 81 Cr 

  

Buyer  

NOMURA INDIA INVESTMENT FUND MOTHER FUND bought 4.1 Lk share at 1,616.85/share 

Total Buy Value 66 cr 

  

Arvind SmartSpaces Ltd   

Seller  

Public shareholder KAUSALYA REALSERVE LLP Sold 5 Lk Share at 695.39/shares 

Total Sell Value 34 cr 

  

APTUS  

Buyer 

BNP PARIBAS FINANCIAL MARKETS bought 5 lk shares at 304.65/shares 

Total Buy Value 15 cr 

  

Seller 

MORGAN STANLEY ASIA (SINGAPORE) PTE sold 5 lk shares at 304.65/shares 

Total Sell Value 15 cr 

Read More at www.zeebiz.com