Premanand Maharaj: हम सभी जीवन में अपने कर्मों करते हैं. कर्मों के हिसाब से ही हमें तरक्की भी मिलती है. ऐसे में हमारे साथ का ही कोई दूसरा व्यक्ति जो हम से ज्यादा सफल है. उस वक्त हम उसकी तरक्की से कई बार जलने लगते हैं. उसको आगे बढ़ता देख अपनी किस्मत को कोसते हैं. उस वक्त हमें समझ नहीं आता कि हम क्या करें. दूसरे को आगे बढ़ता देख हम कई बार उससे जलने भी लगते हैं. प्रेमानंद महाराज से उनके एक प्रवचन में एक व्यक्ति ने ऐसा ही सवाल किया. जानतें हैं प्रेमानंद महाराज ने इसका क्या जवाब दिया.
वृंदावन स्थित श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम में प्रवचन के दौरान एक व्यक्ति ने प्रेमानंद महाराज से सवाल करते हुए पूछा कि, ‘दूसरे की तरक्की से क्यों जलन होती है?’ जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘हमें किसी की सफलता से जलना नहीं चाहिए. जिस व्यक्ति की सफलता से आप जल रहे हो, उसने ये मुकाम पाने के लिए कठोर मेहनत और तपस्या की है. आप करोगे आपको भी मिलेगी सफलता… लेकिन किसी के प्रति जलन की भावना अच्छी नहीं होती है. इसे दूर करने के लिए भजन और सत्संग में हिस्सा लें. ऐसा करने से ये भावना धीरे धीरे खत्म हो जाएगी.’
प्रेमानंद महाराज की ये सीख किसी प्रेरणा से कम नहीं
प्रेमानंद महाराज का ये विचार हमें अपनी मेहनत पर विश्वास बनाए रखने के साथ दूसरे से ना जलने का हौसला देता है. किसी की तरक्की से जलने का मतलब आप अपनी क्षमताओं को भूल रहे हैं. हर किसी के जीवन में चीजें एक समान नहीं होती है. अगर आपका पड़ोसी या रिश्तेदार तरक्की कर रहा है तो इसके पीछे उसकी सालों की मेहनत है, जिसके बदौलत आज उसे जीवन में सुख, समृद्धि और वैभव मिला है. ऐसे में आपको घबराना नहीं चाहिए और ना ही किसी के प्रति द्वेष की भावना पालनी चाहिए. ईश्वर सबको आगे बढ़ने का मौका देता है. बस प्रेमानंद महाराज की इन्हीं बातों का स्मरण करके आपको भी तरक्की मिल सकती है.
वृंदावन स्थित श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज का प्रवचन और नाम जप भजन में कई भक्त शामिल होते हैं. जहां वो अपने सवाल प्रेमानंद महाराज के समक्ष रखते हैं, जिसके बाद महाराज जी उनका उत्तर देते हैं. उनके आश्रम में बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत की बड़ी बड़ी हस्तियां प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए आते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. लोग उनसे उनके यूट्यूब चैनल भजन मार्ग के जरिए जुड़ते हैं.
Read More at www.abplive.com