Vijay Mallya: भारत के सबसे चर्चित बिजनेसमैन में शुमार विजय माल्या, हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपने सबसे लोकप्रिय और नामी प्रोजेक्ट ‘किंगफिशर कैलेंडर’ को लेकर कई बातें कीं. 2000 के दशक की शुरुआत में जब किंगफिशर एयरलाइंस अपने शबाब पर थी, उसी दौरान इस ब्रांड ने फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर के साथ मिलकर 2003 में किंगफिशर कैलेंडर लॉन्च किया. यह एक हाई-ग्लैमर स्विमसूट कैलेंडर था, जिसने कई मॉडल्स को बॉलीवुड में एंट्री दिलाई. अब इसी पर बात करते हुए बिजनेसमैन ने दीपिका और कैटरीना के स्टारडम पर भी दिलचस्प खुलासे किए.
विजय माल्या ने दीपिका-कैटरीना को लेकर क्या कहा?
विजय माल्या के मुताबिक, “हमने हमेशा सही लड़कियां चुनीं, जो बाद में सुपरस्टार बनीं. चाहे दीपिका पादुकोण हो या कैटरीना कैफ — ये सब कैलेंडर का हिस्सा थीं.” उन्होंने आगे कहा, “कैलेंडर हमारे लिए सिर्फ एक ग्लैम प्रोजेक्ट नहीं था, बल्कि एक स्ट्रैटेजिक ब्रांडिंग टूल था. इससे मुझे पर्सनली कुछ नहीं मिला, लेकिन किंगफिशर ब्रांड को इससे बड़ा फायदा हुआ.”
सफलता से प्रेरित होकर बनी फिल्म
कैटरीना कैफ 2003 में लॉन्च एडिशन का हिस्सा बनीं थीं, जबकि दीपिका पादुकोण 2006 में इस कैलेंडर में नजर आईं. इस ग्लैमर कैलेंडर की सफलता से प्रेरित होकर डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने 2015 में कैलेंडर गर्ल्स फिल्म भी बनाई थी. हालांकि, आज किंगफिशर एयरलाइंस बंद हो चुकी है और विजय माल्या भारत से बाहर हैं, फिर भी यह कैलेंडर भारतीय फैशन और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना चुका है. माल्या का मानना है कि यह प्रोजेक्ट 2000s की भारतीय पॉप कल्चर पर एक गहरा प्रभाव छोड़ गया.
दीपिका और कैटरीना का वर्कफ्रंट
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में साउथ डायरेक्टर एटली की हाई ऑक्टेन मूवी में एंट्री ली है. इस फिल्म में पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं. हालांकि, फिल्म को अभी टाइटल नहीं मिला है. वहीं, कैटरीना इन दोनों फिल्मों से दूर अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दे रही हैं. इसके अलावा वह अपनी ब्यूटी ब्रैंड पर भी फोकस कर रही हैं.
यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 vs Jaat: सनी देओल या अक्षय कुमार? किसकी फिल्म बनी 2025 की असली हिट? आंकड़ों ने किया खुलासा
Read More at www.prabhatkhabar.com