Housefull 5 Box Office Collection Day 3 Akshay Kumar Film Third Day Sunday Collection Set Second Highest Opening Weekend record of 2025

Housefull 5 Box Office Collection Day 3:  अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी-थ्रिलर हाउसफुल 5 ने इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. मेकर्स ने जबरदस्त स्ट्रैटजी के साथ फिल्म को दो वर्जन हाउसफुल 5 ए और हाउसफुल 5 बी में रिलीज किया था. जिसके चलते ड्यूल क्लाइमेक्स वाली इस फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट पीक पर पहुंच गई और फिर इसे ओपनिंग डे पर जबरदस्त शुरुआत मिली. वहीं वीकेंड पर तो इसने गर्दा ही उड़ा दिया. चलिए यहां जानते हैं  हाउसफुल 5 ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है?

हाउसफुल 5 ने रिलीज के तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन?
अक्षय कुमार का करियर पिछले कुछ सालों से लड़खड़ाया हुआ है. हालांकि इस साल उनकी अब तक तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. साल की शुरुआत में स्काई फोर्स को भी अच्छी रिस्पॉन्स मिला था और फिर केसरी चैप्टर 2 की भी खूब तारीफ हुई लेकिन ये दोनों फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन नहीं कर पाईं. वहीं अब अक्षय ने हाउसफुल 5 के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी है और फिल्म को जिस तरह से दर्शकों से रिस्पॉन्स मिल रहा है उसे देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म अक्षय की अद्द हिट की ख्वाहिश को पूरा कर देगी. ये फिल्म जहां ओपनिंग डे पर  साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी और वीकेंड पर भी इसने कमाल कर दिया है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो

  • हाउसफुल 5 ने रिलीज के पहले दिन 24 करोड़ की कमाई की थी.
  • दूसरे दिन फिल्म ने 29.17 फीसदी के उछाल के साथ 31 करोड़ कमाए थे.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक हाउसफुल 5 ने तीसरे दिन 32 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ हाउसफुल 5 की तीन दिनों की कुल कमाई अब 87 करोड़ रुपये हो गई है.

हाउसफुल 5 ने ओपनिंग वीकेंड पर बनाया ये रिकॉर्ड
हाउसफुल 5 को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर जबरदस्त तेजी दिखाते हुए छप्परफाड़ कमाई की है इसी के साथ इसने छावा को छोड़कर साल 2025 की सभी फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड के रिकॉर्ड को मात दे दी है. ये अब साल की दूसरी हाईएस्ट ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. इसने इन फिल्म के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को मात दी है.

  • छावा- 121 करोड़ रुपये
  • हाउसफुल 5- 87 करोड़ रुपये
  • सिकंदर – 86.44 करोड़ रुपये
  • रेड 2- 73.83 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स- 73.2 करोड़ रुपये
  • जाट- 40.62 करोड़ रुपये
  • केसरी चैप्टर 2- 29.62 करोड़ रुपये
  • भूल चूक माफ- 28.71 करोड़ रुपये
  • गेम चेंजर (हिंदी)- 26.59 करोड़ रुपये
  • देवा- 19.43 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम (री रिलीज)- 16 करोड़ रुपये

हाउसफुल 5 का बजट क्या है?
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म कथित तौर पर 225 करोड़ के चौंका देने वाले बजट पर बनी है, जिसमें प्रमोशनल और एड भी शामिल हैं. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और तरुण मनसुखानी ने इसे निर्देशित किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देखमुख, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चंकी पांडे सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.

ये भी पढ़ें:-‘दुआ लिपा के साथ बच्चे पैदा करना चाहता हूं’, बादशाह अब अपने इस बयान पर दे रहे ऐसी सफाई, बोले- ‘तारीफ में की थी ऐसी बात’

Read More at www.abplive.com