housefull 5 actor Nana Patekar told amitabh bachchan why he left mumbai and settled in village

Housefull 5 Actor Nana Patekar: दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर क्विज आधारित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे और हॉट सीट पर बैठे. इस दौरान उन्होंने अपने गांव लौटने और मायनगरी मुंबई से दूर रहने की वजह का खुलासा किया.

अमिताभ बच्चन का सवाल और नाना पाटेकर का सादगी भरा जवाब

शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने नाना पाटेकर से सवाल पूछा, ‘आपने जीवन में इतना कुछ हासिल किया, फिर सब कुछ छोड़कर गांव क्यों चले गए?’ इस पर अपने दिल की बात साझा करते हुए नाना पाटेकर ने सादगी से जवाब देते हुए कहा,’मैं फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हूं. मैं बस यहां काम करने आता हूं और फिर वापस चला जाता हूं. मैं कभी किसी पार्टी में नहीं गया, न ही शहर में ज्यादा रुका. मैं गांव का हूं और वहीं रहना पसंद करता हूं. मुझे वहां की जिंदगी अच्छी लगती है.’

Housefull 5 एक्टर नाना पाटेकर मुंबई छोड़ गांव में क्यों जा बसे? एक्टर ने अमिताभ बच्चन को बताया सीक्रेट

मां से मिला अपार स्नेह

नाना ने भावुक होकर कहा, ‘मुझे अपनी मां से जितना चाहिए था, उससे कई गुना ज्यादा मिला है. जरूरतें सीमित रखना बहुत आसान है. मेरे पास एसी नहीं है, क्योंकि मुझे उसकी जरूरत नहीं लगती. जैसे शहर में चारों तरफ दीवारें होती हैं, वैसे ही मेरे घर के चारों ओर पहाड़ हैं. पहाड़ों से घिरा हुआ मेरा घर है, और मैं वहीं आराम से रहता हूं. मुझे यह बहुत अच्छा लगता है.’

माधुरी दीक्षित की तारीफों के पुल बांधे

शो में एक दर्शक ने जब नाना से पूछा कि फिल्म ‘वजूद’ में माधुरी दीक्षित के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा? तो उन्होंने कहा,’माधुरी दीक्षित के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा. वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, खूबसूरत हैं, कमाल की डांसर हैं, और उनमें वह सब कुछ है जो हर इंसान में होना चाहिए. मैं उन्हें बेहद सम्मान की नजरों से देखता हूं.’

शो में आगे दर्शकों ने नाना पाटेकर से फिल्म ‘वजूद’ में माधुरी दीक्षित को सुनाई कविता ‘कैसे बताऊं मैं तुम्हें’ से जुड़ा सवाल भी किया. इस पर मुस्कुराते हुए एक्टर ने जवाब दिया, ‘वह कविता जावेद अख्तर साहब ने लिखी थी. उस फिल्म को लगभग 30-35 साल हो गए हैं, लेकिन यह कविता आज भी मुझे याद है. मैंने यह कविता माधुरी को सुनाई थी, इसलिए यह मेरे लिए भूलना मुश्किल है. आज भी ऐसा लगता है जैसे वह कविता मेरे खून में दौड़ रही हो. जब भी कोई मुझसे उस कविता के बारे में पूछता है, तो काफी सारी यादें दिल में ताजा हो जाती हैं.’ नाना पाटेकर शो में एक्टर उत्कर्ष शर्मा, एक्ट्रेस सिमरत कौर और लेखक-निर्देशक अनिल शर्मा के साथ आए थे.

Read More at www.abplive.com