9 गेंदबाज, 27 साल के खिलाड़ी को जिम्मेदारी, इंग्लैंड दौरे के लिए अजीत अगरकर ने किया धमाकेदार स्क्वॉड का ऐलान

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद यह भारत का पहला दौरा होने वाला है, जिसमें यह दोनों ही खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करते नजर नहीं आएंगे। इंग्लिश सरजमीं पर खेली जाने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है।

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली मुख्य चयन समिति ने इंग्लिश कंडीशन को ध्यान में रखते हुए 9 गेंदबाजों को मौका दिया है तो 27 साल के एक खिलाड़ी को टीम में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। चलिए आपको बताते हैं कैसी है टीम इंडिया की 18 खिलाड़ियों की टीम।

37वें कप्तान बने शुभमन गिल

IND vs ENG

रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहने के बाद अजीत अगरकर ने भारत का अगला कप्तान 25 वर्षींय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बनाया है। शुभमन गिल भारत की टेस्ट टीम का नेतृत्व करने वाले भारतीय इतिहास के 37वें कप्तान बने हैं।

अब उनपर इंग्लैंड में भारत को साल 2007 के बाद पहली टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) जिताने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। जबकि इसमें उनका साथ मुख्य कोच गौतम गंभीर देंगे, जिनकी कोचिंग पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कई सवाल उठने लगे थे।

ऋषभ पंत बने उप कप्तान

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली मुख्य चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए 27 वर्षींय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह के सभी 5 मुकाबलों में उपस्थिति पर संशय बना हुआ था, जिसके बाद वह एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर रहे थे जो कि सभी 5 मुकाबलों में टीम का प्रतिनिधित्व कर सके, जिसके चलते ऋषभ पंत को इस बड़ी जिम्मेदारी के चुना गया है।

अब पंत कप्तानी के मामले में शुभमन गिल के साथ परामर्श करते दिखाई देंगे। अगरकर ने पंत को उप कप्तान नियुक्त करते समय कहा था कि वह भारत की टेस्ट टीम के एक मुख्य खिलाड़ी बन चुके हैं, जिसके बाद उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बुमराह-सिराज समेत 9 गेंदबाजों को मौका

टीम इंडिया ने इंग्लैंड (IND vs ENG) की कंडीशन को ध्यान में रखते हुए कुल 9 गेंदबाजों के साथ जाने का फैसला किया है। इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा फुल टाइम पेसर की भूमिका निभाएंगे तो शार्दुल ठाकुर पार्ट टाइम मीडियम पेसर के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं।

वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव, ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को सौंपी गई है। कुल मिलाकर इस टीम में 9 गेंदबाजों को शामिल किया है जो कि इंग्लैंड (IND vs ENG) की परिस्थितियों के अनुसार काफी धमाकेदार गेंदबाजी करने का दम रखते हैं।

करुण नायर को मिला मौका (IND vs ENG)

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले करुण नायर को इंग्लैंड (IND vs ENG) में खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया है। करुण ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 17 मार्च 2017 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था, लेकिन रणजी ट्रॉफी 2024-25, विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उनकी 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है।

वहीं, सरफराज खान, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा को सेलेक्टर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि, शमी को फिटनेश के चलते बाहर किया गया है तो हर्षित और सरफराज को खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

IND vs ENG: भारत के खिलाफ खतरनाक साबित होगा इंग्लैंड का ये हथियार, 1 ओवर में 6 विकेट लेने का रखता है दम

Read More at hindi.cricketaddictor.com