भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले नंबर-1 गेंदबाज ने किया क्रिकेट छोड़ने का फैसला, फैंस के बीच मची हलचल

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. दोनों टीमं 20 जून को हेडिंग्ले लीड्स में आमने-सामने होगी. जिसके लिए शुभमन गिल एंड कंपनी ने इंग्लैंड पहुंचकर अभ्यास शुरू कर दिया है. लेकिन, इस बीच एक निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. इंग्लैंड की नंबर-1 गेंदबाज ने क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है. जिसकी जानकारी खुद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दी है.

IND vs ENG सीरीज के दौरान इस खिलाड़ी ने मांग ब्रेक

IND vs ENG सीरीज के दौरान इस खिलाड़ी ने मांग ब्रेक
IND vs ENG सीरीज के दौरान इस खिलाड़ी ने मांग ब्रेक

20 जून से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस दौरान महिला क्रिकेट टीमें भी आमने-सामने होगी. दरअसल भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन, इस दौरान इंग्लैंड की टीम से एक खबर सामने आ रही है कि नंबर-1 स्पिनर गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) अपनी मामूली चोट से उबरने और अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए घरेलू क्रिकेट से ब्रेक लेंगी.

मुख्य कोच ने ब्रेक लेने पर दी ये सफाई

इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. इंग्लैंड अपने प्रमुख खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) के करियर से कोई खिलवाड़ नहीं करना चाहता है. खिलाड़ी ने माइनर चोट से उभरने के लिए आराम मांगा तो इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने खिलाड़ी पूरा साथ देते हुए कहा,

”सोफी एक्लेस्टोन पिछले एक सप्ताह से क्वाड निगल की समस्या से जूझ रही हैं, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह खुद की देखभाल के लिए कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहना चाहती हैं. हम पूरी तरह से उनके साथ हैं.”

IND vs ENG : इंग्लैंड दौरे के लिए टी 20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20 – 28 जून, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

दूसरा टी20 – 1 जुलाई, सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल

तीसरा टी20 – 4 जुलाई, केनिंग्टन ओवल, लंदन

चौथा टी20 – 9 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

पांचवां टी20- 12 जुलाई, एजबस्टन, बर्मिंघम

IND vs ENG : इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे – 16 जुलाई, द रोज बाउल, साउथम्पटन

दूसरा वनडे – 19 जुलाई, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन

तीसरा वनडे – 22 जुलाई, रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-ग्राउंड

इंग्लैंड में गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ाएगा ये धाकड़ बल्लेबाज, रन बनाना तो दूर पिच पर टिकना भी होगा मुश्किल

Read More at hindi.cricketaddictor.com