Rapper Badshah Faces Backlash For Commenting Over Dua Lipa Justifies By Saying That It Was A Compliment

Badshah And Dua Lipa Controversy: रैपर बादशाह आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. लेकिन इस बार अपने गाने या कोई म्यूजिक वीडियो के कारण नहीं उनके सुर्खियों में आने की वजह कुछ और है. हाल ही में X(पहले ट्विटर) पर पोस्ट वायरल हुआ जहां बादशाह ने दुआ लिपा को लेकर कमेंट किया था.

बादशाह का कमेंट वायरल होते ही उन्हें आलोचनाओं से घेर लिया गया. उनका बयान सामने आते ही ट्रोलिंग शुरू हो गई. इसको लेकर बादशाह ने अपने बीच बचाव में जवाब भी दिया है.

क्या था बादशाह का कमेंट?
दरअसल सिंगर–रैपर बादशाह ने X (पहले ट्विटर) के एक पोस्ट पर कमेंट में लिखा कि वो दुआ लिपा के साथ बच्चे पैदा करना चाहेंगे. ये कमेंट सामने आते ही उन्हें लेकर बवाल छिड़ गया.

6 जून को बादशाह ने दुआ लिपा का नाम लिखकर एक पोस्ट किया जिसमें रेड हार्ट का इमोजी भी था. तो वहीं एक यूजर ने सवाल किया कि क्या सिंगर दुआ लिपा के साथ कोलैबोरेशन करने वाले हैं. इसी के जवाब में बादशाह ने कहा, ‘I’d rather make babies with her bro’ (मै उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा).

ट्रोलिंग पर बादशाह का रिएक्शन:
इस कमेंट के सामने आते ही विवाद छिड़ गया. बादशाह ने अपने बीच बचाव में कहा कि उन्होंने ये बात सिर्फ दुआ लिपा के तारीफ में लिखी थी. उनके मुताबिक एक औरत को सबसे खूबसूरत तारीफ यही दी जा सकती है.

बादशाह ने अगले पोस्ट पर लिखा, ‘मेरे खयाल से किसी औरत को सबसे खूबसूरत तारीफ यही दी जा सकती है कि आप उसे अपने बच्चों की मां बनाना चाहे. इससे मेरी सोच नहीं, तुम्हारी सोच सामने आई है.’

बादशाह की पर्सनल लाइफ
इसके अलावा बादशाह अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी चर्चा में हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके और तारा सुतारिया की डेटिंग की खबरें भी तेज हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Read More at www.abplive.com