जेल से छूटेंगे इमरान खान और बीवी बुशरा! इस शख्स ने कर दिया बड़ा दावा

Ex-Pakistani PM Imran Khan: लंबे समय से जेल में बंद पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक शीर्ष नेता ने कहा कि इमरान खान जेल से रिहा हो सकते हैं. उन्हें अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 11 जून को जमानत मिल सकती हैं.

पार्टी के शीर्ष नेता ने कहा कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट आने वाली 11 जून, 2025 को 190 मिलियन पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की सजा खत्म करने से संबंधित दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. 72 साल के पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान साल 2023 से कई मामलों के तहत पाकिस्तान की आडियाला जेल में बंद हैं.

पीएम शहबाफ के विशेष सहायक ने पीटीआई की टिप्पणी पर दिया बयान

पाकिस्तान सरकार के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शनिवार (7 जून, 2025) को दावा किया कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) देश में विरोध प्रदर्शन शुरू करने की स्थिति में नहीं है. मौजूदा राजनीतिक मामलों पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष सहायक राणा सनाउल्लाह की यह टिप्पणी खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री और इमरान खान की पीटीआई पार्टी के एक प्रमुख नेता अली अमीन गंडापुर की चेतावनी के दो दिन बाद आई है.

इमरान खान ने कहा था- जेल से ही करूंगा विरोध आंदोलन का नेतृत्व

पीटीआई नेता और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने कहा था कि ईद-उल-अजहा के बाद क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान की रिहाई के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा. पिछले महीने की शुरुआत में इमरान खान ने कहा था कि वह केंद्र में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के खिलाफ अपनी पार्टी के आगामी विरोध आंदोलन का नेतृत्व जेल से करेंगे.

सरकार PTI को पहले जैसे विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं देगी- सनाउल्लाह

पीटीआई ने पहले भी उनकी रिहाई की मांग को लेकर रैलियां आयोजित की थीं. जियो न्यूज के अनुसार, सनाउल्लाह ने पंजाब के अपने गृह नगर फैसलाबाद में मीडिया से बात करते हुए पीटीआई से अपील की कि वह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की वार्ता की पेशकश स्वीकार कर लें और चुनाव कानूनों में संशोधन के लिए सरकार के साथ बैठे.

उन्होंने इस बात को दोहराया कि विपक्ष को देश की जनता के मुद्दे को सुलझाने के लिए सरकार से बात करनी चाहिए. सनाउल्लाह ने पीटीआई के विरोध प्रदर्शन के हालिया आह्वान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार प्रतिद्वंद्वी पार्टी को 9 मई, 2023 या 26 नवंबर, 2024 जैसा कुछ करने की अनुमति नहीं देगी

ईद से पहले हो इमरान खान की रिहाई, नहीं तो करेंगे विरोध प्रदर्शन- अली अमीन गंडापुर

गंडापुर ने गुरुवार (5 जून) को रावलपिंडी के पास अडियाला जेल में पीटीआई सुप्रीमो से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा था, ‘‘अगर हमें ईद-उल-अजहा से पहले इमरान खान की रिहाई नहीं दिखती, तो हम विरोध करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं. हम फर्जी मामलों में खान की अनुचित हिरासत के खिलाफ लोगों को सड़कों पर लाकर आंदोलन की ओर बढ़ रहे हैं.’’

(रिपोर्ट पीटीआई के इनपुट के साथ)

Read More at www.abplive.com