अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने शुरुआती मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया. लेकन, जैसे- जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया तो दिल्ली की टीम से जीत भी दूर होती चली. लगातार 4 मैचों में जीत दर्ज करने का बाद दिल्ली बाउंस बैक नहीं कर पाई और बिना प्लेऑफ मैच खेली टूर्नामेंट की रेस बाहर हो गई. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. जिस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने फाफ डुप्लेसिस समेत इन 2 प्लेयर्स को आगामी सीजन से बाहर करने की सलाह दी है.
Delhi Capitals प्लेऑफ के लिए नहीं कर सकी थी क्वालीफाई

आईपीएल 205 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का आगाज बेहद शानदार था. लेकिन, अपने काम को अंजाम सही ढंग से नहीं दे सकी. शुरूआत में लगातार 4 मैच जीत लिए थे. लेकिन, उसके बाद हार की ऐसी झड़ी लगी बिना प्लेऑफ खेले ही बाहर होना पड़ा.
2 मैच से ऐसे थे जहां से दिल्ली बड़ी आसानी से जीत सकती थी लेकिन, जीतते जीतते हार गई. बता दें कि अक्षऱ पटेल की कप्तानी में दिल्ली ने 14 में से 6 मैच जीते और 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ दिल्ली को 18 सालों से आईपीएल का टाइटल जीतने का सपना अधूरा रह गया.
अगले सीजन में इन प्लेयर रिटेन करने बारे में सोचना होगा – आकाश चोपड़ा
दिल्ली की टीम 18वें सीजन मिली हार के बाद आईपीएल के आगामी सीजन से पहले अपनी गलतियों पर विचार विमर्श करेगी. इतना ही नहीं फ्रेंचाइजी की खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर होगी. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा,
अगर में इस दृष्टिकोण से सोचू की अगले क्या किया जाना चाहिए तो मैं कहूंगा कि फ्रेजर मैकगर्क का टाटा बाय-बाय कर दो. 9 करोड़ वापस पर्स में आ जाएंगे और आप एक बेहतर खरीद पाएंगे. ऐसा कुछ फाफ डु प्लेसिस के बारे में सोचना चाहिए.
मुकेश कुमार रिलीज करना फायदे का सौदा हो सकता है
दिल्ली कैपिटल्स ने बिहार के लाल मुकेश कुमार को आईपीएल 2025 में 8 करोड़ रूपये खर्च किए थे. लेकिन, उन्होंने खास बॉलिंग का परिचय नहीं दिया. मुकेश के प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने 12 मैचों में 12 विकेट लिए. इस दौरान 10.32 की इकॉनॉमी से रन दिए. आकाश चोपड़ा ने मुकेश कुमार रिलीज किए जाने पर फायदे का सौदा बताया है. उन्होंने कहा कि
”मुझे लगता हैं कि कम से कम 100 गेंदे फेंकने वालों में वह सबसे महंगे गेंदबाज हैं. यह सुनकर सोचा आर्श्चय होता है . लेकिन सत है. दिल्ली अगर दोनों रिलीज करती है 17 करोड़ वापस आ जाएंगे.”
यह भी पढ़े : WTC Final के बाद भारतीय फैंस को 15 जून को गम दे जाएगा ये खिलाड़ी, 16 हजार रन बनाने वाला स्टार ले सकता है संन्यास
Read More at hindi.cricketaddictor.com