₹1 लाख का निवेश बना ₹80 करोड़, पिता के दशकों पुराने शेयर ने बेटे को किया मालामाल – rs 1 lakh investment turned into rs 80 crore fathers decades old jsw steel investment made son rich

आज की क्रिप्टो और इंट्रा-डे ट्रेडिंग का बोलबाला है। हर कोई रातोंरात अमीर बनना चाहता है। ऐसे में एक क्लासिक निवेश कहानी सुर्खियों में है, जो हर किसी को हैरान कर रही है। दरअसल, एक शख्स को अपने पिता के 1990 के दशक में खरीदे गए JSW Steel के शेयर सर्टिफिकेट मिले हैं।

इनकी कीमत उस समय 1 लाख रुपये थी। लेकिन, अब 30 साल बाद उनकी कीमत करोड़ों में पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर इस खोज को ‘Generational Wealth” यानी पीढ़ियों की दौलत कहा जा रहा है।

30 साल पुराना निवेश बना खजाना

स्टॉक मार्केट के शौकीन सौरव दत्ता ने Reddit पर शेयर की गई इस कहानी को X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “एक व्यक्ति को 1990 के दशक में उसके पिता द्वारा 1 लाख रुपये में खरीदे गए JSW स्टील के शेयर मिले।” उन्होंने शेयर सर्टिफिकेट की तस्वीरें भी साझा कीं।

दत्ता ने इन शेयरों की मौजूदा कीमत का अनुमान लगाते हुए लिखा, ‘आज इनकी वैल्यू 80 करोड़ रुपये है।’ उनके इस दावे ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है। दत्ता ने अपनी पोस्ट को एक प्रेरणादायक संदेश के साथ खत्म किया- ‘Buy right, sell after 30 years.’ यानी अच्छा स्टॉक खरीदो और उसे 30 साल बाद बेचो।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने टिप्पणी की, “अगर कोई 1990 में 1 लाख रुपये एक शेयर में निवेश कर सकता था, तो वो पहले से ही अमीर रहा होगा।” इस पर दत्ता ने जवाब दिया, “मान लेते हैं कि निवेश सिर्फ 10,000 रुपये का हुआ होता, तब भी आज की वैल्यू लगभग 8 करोड़ होती। यानी छोटी रकम से भी बड़ा फायदा संभव था।”

एक और ने लिखा, “जरूरी नहीं कि हर कंपनी 30 साल बाद भी मौजूद हो। ये ‘Buy and Forget’ की ताकत जरूर है, लेकिन इसमें किस्मत और कंपनी का टिके रहना भी अहम है।” एक अन्य यूजर ने पूछा, “80 करोड़ रुपये के redemption पर कितना टैक्स लगेगा? शायद 30%?”

JSW Steel का मौजूदा प्रदर्शन

JSW Steel Ltd का शेयर शुक्रवार (8 जून 2025) को ₹1,003.20 पर ट्रेड बंद हुआ था, 3.56% की मजबूती के साथ। इस स्टॉक ने बीते 5 साल में 430.93% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 20 साल (2005 से अब तक) में JSW Steel के निवेशकों 2,470.99% का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है।

यह भी पढ़ें : बैंक अधिकारी ने ग्राहकों की FD से उड़ाए ₹4.58 करोड़, शेयर बाजार में डुबाया सारा पैसा; जानिए कैसे खुली पोल

Read More at hindi.moneycontrol.com