Manish Kashyap left BJP: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीजेपी से अलग होने का फैसला किया है। मनीष ने रविवार को फेसबुक पर लाइव आकर कहा, ‘मैं मनीष कश्यप अब भाजपा में नहीं हूं। अब मैं भाजपा का सदस्य नहीं हूं, मैं इसकी घोषणा करता हूं।’ साथ ही उन्होंने ये भी कहा, ‘जो मनीष कश्यप इन लोगों (बीजेपी) के साथ रहकर खुद की मदद नहीं कर पाया वो दूसरे के लिए क्या कर पाएगा। अब किसी ना किसी प्लेटफॉर्म की तलाश रहेगी।’
पढ़ें :- बाबा साहब की संवैधानिक व्यवस्था आरक्षण को समाप्त करने के लिए प्रदेश के 42 जनपदों में निजीकरण सरकार की साजिश
दरअसल, पिछले दिनों PMCH में कथित तौर पर जूनियर डॉक्टरों ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को कमरे में बंद करके पिटाई की थी। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़ लिया है। मनीष ने अपने फेसबुक पेज से लाइव आकार कहा, ‘मैं मनीष कश्यप अब भाजपा में नहीं हूं। अब मैं भाजपा का सदस्य नहीं हूं, मैं इसकी घोषणा करता हूं। मैं अपने क्षेत्र चनपटिया में गया था और वहां भ्रमण के दौरान मैंने कई लोगों से मुलाकात की थी। जिसके बाद अब मैं इस निर्णय पर पहुंचा कि मुझे बिहार और बिहारियों के लिए लड़ना है। बिहार से जो पलायन हो रहा है उसको रोकने के लिए लड़ना है। मैं जब पार्टी में था तब भी इस संबंध में लगातार आवाज उठाता रहा हूं।’
यूट्यूबर का मानना है कि बीजेपी में रहकर वह जनता के मुद्दों पर खुलकर बोल नहीं पा रहे हैं। इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, अब मुझे लग रहा है कि मैं पार्टी में रहकर इन सभी चीजों को अच्छे ढंग से नहीं उठा पाऊंगा। हालांकि, इस निर्णय से बहुत सारे लोग खुश भी होंगे और बहुत सारे लोगों दुखी भी होंगे। जो लोग दुखी हैं उनसे मैं हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहता हूं कि इस निर्णय के लिए मुझे मजबूर किया गया था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने अपने तन-मन और धन सबकुछ पार्टी के लिए लगा दिया। कुछ लोग कहते हैं कि मनीष कश्यप महत्वकांक्षी है। लेकिन मैं महत्वकांक्षी नहीं हूं। अगर मैं महत्वकांक्षी होता तो 2024 का चुनाव लड़कर उनका खेल बिगाड़ देता।’
इस दौरान जूनियर डॉक्टरों की ओर से की गयी अभद्रता को लेकर भी मनीष कश्यप का दर्द छलका। उन्होंने कहा, ‘जो मनीष कश्यप इन लोगों के साथ रहकर खुद की मदद नहीं कर पाया वो दूसरे के लिए क्या कर पाएगा। अब किसी ना किसी प्लेटफॉर्म की तलाश रहेगी।’ बिहार बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘यहां पर (बीजेपी में) रहने का मतलब है कि आप भ्रष्टाचार पर पर्दा डालें।’
पढ़ें :- मणिपुर को लेकर पीएम मोदी का संवेदनहीन और गैर-जिम्मेदार रवैया लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण : प्रियंका गांधी
बिहार चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा, ‘मुझे कहां से चुनाव लड़ना चाहिए और किस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहिए या फिर मुझे अकेले लड़ना चाहिए? इसके बारे में आप बताइएगा। मैं स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आवाज उठाऊंगा।’ उन्होंने कहा कि मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। मैं उस कुर्सी के खिलााफ हूं जिसपर बैठ कर कुछ लोग बिहार को लूट रहे हैं। आखिर गरीब कहां जाए। मैं अनेकों कहानी आपके सामने लेकर आऊंगा।’ इसके अलावा, मनीष ने बीजेपी में शामिल कराने वाले लोगों से माफी मांगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकतरफा नहीं बोलेंगे।
Read More at hindi.pardaphash.com