आसनसोल। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के आसनसोल जिला के महिषीला कॉलोनी में स्थित ‘सुशांत रॉय मोम म्यूजियम’ (Sushant Roy Wax Museum) में अब अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की मोम प्रतिमा लगाई गई है। इस प्रतिमा का रविवार को पश्चिम बर्दवान के जिला मजिस्ट्रेट एस पन्नबलम (West Burdwan District Magistrate S Pannambalam) और राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक (Law and Labor Minister Malay Ghatak) द्वारा उद्घाटन किया।
पढ़ें :- मायानगरी छोड़ दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने जानें क्यों गांव में बसने का लिया फैसला? बताई ये बड़ी वजह
इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट ने कलाकार सुशांत रॉय (Sushant Roy) की कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप पर पूरे बंगाल को गर्व है। उनकी मोम कला अंतरराष्ट्रीय स्तर की है। वे बंगाल के अनमोल रत्न हैं। वहीं, मंत्री मलय घटक ने कहा कि इस कलाकार ने न केवल बंगाल में, बल्कि पूरे देश में नाम कमाया है। मैं चाहता हूं कि वे एक दिन भारत के सर्वश्रेष्ठ मोम कलाकार बनें।
सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष से लौटने के बाद प्रतिमा बनाने का आया आइडिया
सुशांत रॉय ने बताया कि यह प्रतिमा बनाने का विचार उन्हें सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष से लौटने के बाद आया। उन्होंने कहा कि सुनीता विलियम्स हमारे देश का गौरव हैं। उनकी जिंदगी नई पीढ़ी को विज्ञान और अंतरिक्ष की ओर आकर्षित करेगी।
इस मोम प्रतिमा को बनाने में कलाकार को लगभग दो महीने लगे, जबकि सामान्यतः एक प्रतिमा डेढ़ महीने में बन जाती है। सुशांत ने बताया कि मुख्य चुनौती सुनीता की अंतरिक्ष वेशभूषा प्राप्त करना था। उनका असली जैसा सूट अमेरिका से लाया गया, जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपये है। यह संभव हुआ जयपुर मोम संग्रहालय के निदेशक की मदद से।
पढ़ें :- Video-पूज्य संत श्री प्रेमानंद महाराज जी के शरण में पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सपत्नीक आशीर्वाद प्राप्त किया
एकदम रियल जैसी बनाई गई सुनीता विलियम्स की प्रतिमा प्रतिमा
सुनीता के कद, चेहरे की बनावट और शारीरिक मुद्रा के अनुसार बिल्कुल सटीक बनाई गई है। उनकी चमकदार अंतरिक्ष वेशभूषा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही । ‘सुशांत रॉय मोम म्यूजियम’ (Sushant Roy Wax Museum) में सौ से अधिक पट्टिकाएं उपलब्ध हैं। सुशांत ने कई सितारों और ऐतिहासिक हस्तियों जैसे शाहरुख खान, सुशांत सिंह राजपूत, विराट कोहली, महात्मा गांधी, अमिताभ बच्चन आदि की उत्कृष्ट प्रतिमाएं बनाई हैं। हर प्रतिमा उनके वास्तविक कद, मुद्रा और चेहरे के आकार के अनुसार तैयार की गई है।
Read More at hindi.pardaphash.com