Virat Kohli and Rohit Sharma farewell Match by Australia Cricket board after test cricket retirement before BCCI

Virat Kohli and Rohit Sharma Farewell By CA: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. इसके पांच बाद टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों का ही कोई फेयरवेल मैच नहीं हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड कराएगा फेयरवेल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से फेयरवेल को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने रोहित और विराट को फेयरवेल देने का प्लान बनाया है. भारतीय टीम इस साल के अंत में तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है. इस दौरे पर ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत के इन दो लेजेंडरी क्रिकेटर के लिए स्पेशल फेयरवेल सेरेमनी होस्ट करने वाला है.

विराट-रोहित के लिए होगा यादगार ऑस्ट्रेलिया दौरा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग का कहना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का ये आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है और वे उनके शानदार क्रिकेटिंग करियर का सम्मान करना चाहते हैं. टॉड ग्रीनबर्ग ने आगे बताया कि मुझे नहीं पता कि ये उनका आखिरी दौरा होगा या नहीं, लेकिन वे इसे रोहित और विराट के लिए यादगार बनाना चाहते हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वे दोनों अभी वनडे खेल रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगता ​​है कि वे कभी भी वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं, इसलिए वे ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे को उनके लिए खास बनाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: बदल गई भारतीय क्रिकेट टीम की ट्रेनिंग जर्सी, स्टाइलिश है नया लुक, यहां देखें

Read More at www.abplive.com