Mahoba News: महोबा में बकरीद की रात उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब हमीरपुर रोड स्थित काशीराम कॉलोनी के पास एक पार्क में गौवंश का कटा सिर की सूचना मिली. हालांकि इस घटना को धार्मिक रंग देने की भी कोशिश की गई, लेकिन पुलिस-प्रशासन की सक्रियता और पशु चिकित्सकों की रिपोर्ट ने सच्चाई सामने ला दी. रिपोर्ट में साफ हुआ कि गौवंश की मौत 48 घंटे पहले हो चुकी थी, सिर को स्ट्रीट डॉग्स खींचकर मौके पर लाए थे. मामले में पुलिस ने पशुपालक की पहचान कर ली है और लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है.
महोबा में बकरीद के मौके पर एक बड़ी अफवाह को समय रहते पुलिस प्रशासन ने न सिर्फ रोका, बल्कि पूरे मामले की सच्चाई को भी सामने लाया. बीती रात हमीरपुर रोड स्थित काशीराम कॉलोनी के पास एक पार्क में गौवंश के बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही एसपी प्रबल प्रताप सिंह, एएसपी वंदना सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए तीन पशु चिकित्सकों की टीम से मृत गौवंश का पोस्टमार्टम कराया. रिपोर्ट में यह साफ हुआ कि बछड़े की मृत्यु 48 घंटे पहले ही हो चुकी थी और उसके सिर को संभवतः आवारा कुत्ते घसीटकर पार्क तक ले आए थे. पुलिस ने मृत पशु के पशुपालक की पहचान भी कर ली है.
लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
पूछताछ में यह भी सामने आया कि हाल के दिनों में ऐसे कुत्तों द्वारा मवेशियों और कभी-कभी लोगों पर भी हमला करने की घटनाएं सामने आई हैं. एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. प्रशासन ने मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स की तैनाती कर दी है, लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें: बारात में डीजे पर डांस को लेकर बारातियों और ग्रामीणों के बीच बवाल, पुलिस पर भी बोला हमला
Read More at www.abplive.com