Ekta Kapoor के ये टीवी शोज नहीं जीत पाए दर्शकों का दिल, कुछ ही महीनों में हो गए ऑफ-एयर, देखें लिस्ट

Ekta Kapoor: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर को ‘डेली सोप क्वीन’ कहा जाता है. उन्होंने भारतीय टेलीविजन को एक से बढ़कर एक हिट सीरियल्स दिए हैं जैसे कसौटी जिंदगी की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कुमकुम भाग्य. लेकिन कुछ ऐसी सीरियल्स भी है, जो उनके करियर की सबसे फ्लॉप शो निकली. ये फ्लॉप सीरियल्स कुछ ही महीनों में ऑफ-एयर हो गए और उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ. तो आइए एकता कपूर की फ्लॉप सीरियल्स पर एक नजर डालते है.

कुछ इस तरह

विशाल सिंह, आकाशदीप सहगल और डिंपल झांगियानी स्टारर इस शो की शुरुआत काफी उत्साह के साथ हुई थी, लेकिन इसकी कहानी दर्शकों को बांध नहीं पाई. कुछ महीनों में ही शो को बंद करना पड़ा.

बेकाबू

ईशा सिंह और शालीन भनोट की मुख्य भूमिका वाला यह सुपरनैचुरल ड्रामा मार्च में शुरू हुआ था. हालांकि इसकी शुरुआत और पब्लिसिटी जबरदस्त थी, लेकिन कंटेंट कमजोर होने की वजह से यह कुछ ही महीनों में बंद हो गई. 

प्रचंड अशोक

अदनान खान और मल्लिका सिंह का ऐतिहासिक शो दो महीने भी नहीं टिक पाया. भारी बजट और बड़े सेट्स के बावजूद कहानी दर्शकों को अपनी ओर नहीं खींच पाई.

इतना करो ना मुझे प्यार

रोनित रॉय और पल्लवी कुलकर्णी की यह इमोशनल शो कुछ अलग था, लेकिन यह कामयाब नहीं हो पाया. शो को कुछ ही समय में ऑफ-एयर कर दिया गया.

कुछ इस तरह

विशाल सिंह, आकाशदीप सहगल और डिंपल झांगियानी स्टारर इस शो की शुरुआत काफी उत्साह के साथ हुई थी, लेकिन इसकी कहानी दर्शकों को बांध नहीं पाई. कुछ महीनों में ही शो को बंद करना पड़ा.

बेकाबू

ईशा सिंह और शालीन भनोट की मुख्य भूमिका वाला यह सुपरनैचुरल ड्रामा मार्च में शुरू हुआ था. हालांकि इसकी शुरुआत और पब्लिसिटी जबरदस्त थी, लेकिन कंटेंट कमजोर होने की वजह से यह कुछ ही महीनों में बंद हो गई. 

प्रचंड अशोक

अदनान खान और मल्लिका सिंह का ऐतिहासिक शो दो महीने भी नहीं टिक पाया. भारी बजट और बड़े सेट्स के बावजूद कहानी दर्शकों को अपनी ओर नहीं खींच पाई.

इतना करो ना मुझे प्यार

रोनित रॉय और पल्लवी कुलकर्णी की यह इमोशनल शो कुछ अलग था, लेकिन यह कामयाब नहीं हो पाया. शो को कुछ ही समय में ऑफ-एयर कर दिया गया.

कयामत की रात

करिश्मा तन्ना और विवेक दहिया स्टारर यह सुपरनैचुरल शो था, जिसमें डर और ड्रामा का मिक्स देखा गया. लेकिन यह बाकी एकता कपूर के शोज जैसा लंबा नहीं चला और जल्दी बंद हो गया.

अजीब दास्तां है ये

सोनाली बेंद्रे के टीवी डेब्यू को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता थी, लेकिन शो की स्क्रिप्ट और कहानी कमजोर रहा. इस वजह से इसे भी जल्दी खत्म कर दिया गया.

प्यार को हो जाने दो

मोना सिंह और इकबाल खान की जोड़ी इस शो में नजर आई थी, लेकिन वह दर्शकों से कनेक्ट नहीं कर पाए और शो कुछ ही महीनों में बंद हो गया.

कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां

लव ट्रायएंगल पर बनी इस शो में बार-बार कास्ट में बदलाव किए गए, लेकिन टीआरपी नहीं बढ़ी. दर्शकों ने इसे नकार दिया और लास्ट में इसे भी ऑफ-एयर करना पड़ा.

ढाई किलो प्रेम

स्टार प्लस पर टेलीका्स्ट हुआ यह शो बॉडी शेमिंग के मुद्दे पर बनाई गई थी. कंटेंट काफी अलग था, लेकिन प्रेजेंटेशन उतना असरदार नहीं रहा और शो फ्लॉप साबित हुआ.

ये भी पढ़ें: Varun Badola ने एकता कपूर की खोली पोल, कहा – ‘उन्हें सिर्फ पैसों से मतलब…’

ये भी पढ़ें: Top 5 Shows On JioHotstar: हिंदी फिल्मों से लेकर कार्टून तक, जियोहॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही है ये फिल्में

Read More at www.prabhatkhabar.com