रानी चटर्जी की ‘अम्मा’ में दिखा सौतेली मां का संघर्ष, ट्रेलर ने फैंस को किया इमोशनल

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी की आने वाली फिल्म ‘अम्मा’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. 3 जून को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ट्रेलर की रिलीज डेट, टाइम और प्लेटफॉर्म की जानकारी दी थी. अब यह ट्रेलर 6 जून को B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में रानी एक सौतेली मां की भूमिका निभा रही हैं और ट्रेलर में उनकी शानदार एक्टिंग देखने को मिल रही है.

दो बच्चों के साथ जीने की कोशिश करती है रानी 

फिल्म ‘अम्मा’ की कहानी एक सौतेली मां के संघर्ष पर बनाई गई है. जब एक आदमी दो बच्चों के साथ दूसरी शादी करता है, तो नई मां और बच्चों दोनों को साथ जीने की कोशिश करनी पड़ती है. रानी चटर्जी इस फिल्म में उस सौतेली मां का किरदार निभा रही हैं, जो अपने पति के पहले विवाह से हुए बच्चों के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश करती हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी इमोशनल और दमदार है, जिसे B4U भोजपुरी के इंस्टाग्राम पेज पर जारी किया गया है.

फिल्म के स्टारकास्ट के नाम 

B4U भोजपुरी ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा, “भोजपुरी फिल्म ‘अम्मा’ का फर्स्ट लुक, ट्रेलर रिलीज हो रहा है 6 जून, शुक्रवार, सुबह 8 बजे.” इसके साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट को टैग किया गया, जिसमें रानी चटर्जी, राकेश बाबू, श्वेता वर्मा, कंचन शशि, वंदना साहू और अयाज खान का नाम शामिल है. अजीत कुमार की ओर से निर्देशित इस फिल्म को संदीप सिंह और अरविंद कुमार अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है. अरविंद तिवारी की लिखी गई इस कहानी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेज के साथ हो रहे भेदभाव पर रानी चटर्जी ने जताई नाराजगी, कहा – ‘हमें सम्मान और पहचान…’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव की फिल्म का वीडियो हुआ वायरल, सफेद बाल और दाढ़ी में शर्टलेस दिखे एक्टर

Read More at www.prabhatkhabar.com