Los Angeles Protest: ‘संघीय सरकार करेगी हस्तक्षेप…’ लॉस एंजिल्स में प्रदर्शन और आगजनी पर भड़के ट्रंप

Donald Trump on Los Angeles Protest: अमेरिका के लॉस एंजेल्स में अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) की तरफ से की गई छापेमारी की वजह से पूरे शहर में बवाल मचा हुआ है। शुक्रवार को हुई इस छापेमारी के कारण शनिवार को लॉस एंजिल्स के पैरामाउंट शहर में काफी भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान पुलिस और ICE विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच कई जगह टकराव हुआ। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने लॉस एंजेल्स की कई सड़कों पर आगजनी जैसी घटना को अंजाम दिया। अब इस विरोध प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त रूख अपनाया है। उन्होंने कहा कि अगर कैलिफोर्निया के गवर्नर और लॉस एंजिल्स के मेयर अपना काम नहीं कर सकते हैं, तो संघीय सरकार हस्तक्षेप (Federal Government) करेगी।

—विज्ञापन—

Donald Trump on Los Angeles Protest

प्रदर्शन और आगजनी पर भड़के ट्रंप

लॉस एंजिल्स में हुए प्रदर्शन और आगजनी को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अगर कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूस्कम और लॉस एंजिल्स के मेयर करेन बास अपना काम नहीं कर सकते, जिसके बारे में हर कोई जानता है, तो इस मामले में संघीय सरकार हस्तक्षेप करेगी। इसके बाद दंगों और लूट की समस्या को हल करेगी, जिस तरह से इस समस्या को हल किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: यूक्रेन में रूस ने फिर मचाई तबाही… खारकीव पर ड्रोन और मिसाइल से किया हमला

पैरामाउंट में 400 से ज्यादा प्रदर्शनकारी

इसको लेकर शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि पैरामाउंट में शनिवार को विरोध प्रदर्शन के लिए 400 से ज्यादा लोग जमा हुए थे, जिसे विभाग द्वारा गैरकानूनी घोषित कर दिया गया। इसके बाद अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को बिना किसी हिंसा के प्रदर्शन खत्म करने और जाने का आग्रह किया। मालूम हो कि शुक्रवार को लॉस एंजेल्स में इमिग्रेशन और कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) एजेंटों की तरफ से एक छापेमारी की गई और दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद ही शनिवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला।

Read More at hindi.news24online.com