Premanand Maharaj: वृंदावन स्थित श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज रोजाना आश्रम में आने वाले भक्तों की समस्या का निवारण करते हैं. उनको जीवन जीने का सही मार्ग दिखाते हैं. ऐसे में उनके आश्रम में एक भक्त ने जब उनसे पति द्वारा विश्वासघात को लेकर सवाल किया तो प्रेमानंद महाराज ने बड़ी ही सरलता से इसका जवाब भक्त के समक्ष रखा. आइए जानते हैं प्रेमानंद महाराज ने ऐसा क्या कहा?
प्रेमानंद महाराज के आश्रम एक महिला ने अपने पति द्वारा विश्वासघात करने को लेकर उनसे सवाल पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘अगर आपके पति से गलती हुई है तो आपसे भी जरूर हुई होगी. ऐसे में एक दूसरे से लड़ने की बजाए एक दूसरे को समझाना बेहद जरूरी है. अगर दोनों को एक दूसरे की गलती समझ में आ जाए तो संशय मत करो. गलतियों को दूर करने के लिए आप दोनों एक दूसरे से प्यार बढ़ाओं. इतना प्यार बढ़ाओं की पीछे की गलतियां सब ढक जाए.’
वैवाहिक जीवन में बिगड़ते रिश्तों को लेकर प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा, ‘पति पत्नी वैवाहिक जीवन में एक दूसरे की कमियां निकालोगे तो जीवन संकटमय हो जाएगा. वहीं अगर पति पत्नी में से कोई भी एक दूसरे के साथ रहना नहीं चाहता या बार बार विश्वासघात कर रहा है, तो ऐसी स्थिति में त्याग देना ही सही होगा. दोनों को अपना मार्ग एक दूसरे से अलग कर लेना चाहिए. लेकिन अगर पति या पत्नी पुरानी गलतियों से सीख लेकर सुधरना चाह रहे हैं तो दोनों को एक दूसरे का सपोर्ट करना चाहिए. और पुरानी बातों को भूलकर भी याद नहीं करना चाहिए.
वृंदावन स्थित श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों से रोजाना संवाद करते हैं. उनके भक्तों की सूची में आम जन से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां भी शामिल है. प्रेमानंद महाराज को सुनने वाले दुनियाभर में है, जो उनके उपदेशों को सुनकर सुगम मार्ग पर चलने का प्रयास करता है. प्रेमानंद महाराज राधा रानी के बड़े भक्त हैं और महाराज अपने भक्तों को भी नाम जप करने की सलाह देते हैं.
Read More at www.abplive.com