Housefull 5 Box Office Day 2 50 Crore club entry record Akshay Kumar Film Bollywood 8th Grosser 2025

Housefull 5 Box Office Day 2: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 थिएटर में लगी है. फिल्म दो वर्जन के साथ रिलीज हुई है. दोनों वर्जन में किलर अलग-अलग हैं. फैंस को हाउसफुल 5 बहुत पसंद आ रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है. हाउसफुल 5 ने दो दिनों में ही 50 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. 

हाउसफुल 5 ने दूसरे दिन की इतनी कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, हाउसफुल 5 ने दूसरे दिन 30 करोड़ की कमाई की है. फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े अभी ऑफिशियल सामने नहीं आए हैं. पर अगर फिल्म दूसरे दिन 30 की कमाई करती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 54 करोड़ रुपये हो गया है. 

फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म को रिव्यू अच्छे मिले हैं. इस फिल्म में 20 से ज्यादा स्टार्स हैं. कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री का तड़का फैंस को खूब पसंद आ रहा है.


इसी के साथ हाउसफुल 5 इस साल (2025) की 8वीं हाईएस्ट ग्रोसर बॉलीवुड फिल्म बन गई है. फिल्म ने द डिप्लोमेट और सनम तेरी कसम री-रिलीज जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. 

इस लिस्ट में पहले नंबर पर छावा (615.39 करोड़) है. दूसरे नंबर पर रेड 2 (176.17 करोड़), तीसरे नंबर पर स्काई फोर्स (134.93 करोड़), चौथे पर सिकंदर (129.95 करोड़), पांचवें पर केसरी 2 (94.30 करोड़), छठे पर जाट (90.34 करोड़), सातवें पर भूल चूक माफ (68.53 करोड़) और आठवें पर हाउसफुल 5 (54 करोड़) हैं. नौवें पर द डिप्लोमेट (40.73 करोड़ )और 10वें पर सनम तेरी कसम री-रिलीज (35.55 करोड़) है.

हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाकरी, जॉनी लिवर, डिनो मोरिया जैसे स्टार्स हैं.

ये भी पढ़ें- Housefull 5 की वजह से खतरे में बॉलीवुड के सबसे बड़े रिकॉर्ड! इस फिल्म पर बरपेगा पहला कहर

Read More at www.abplive.com