कोलंबिया के राष्ट्रपति उम्मीदवार पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला, हमलावर ने पीठ पर मारी गोली

कोलंबिया के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे को चुनाव प्रचार के दौरान गोली मार दी गई है। घटना के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उरीबे पर जब ये हमला हुआ उस समय वे बोगोटा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि कोलंबिया में अगले साल चुनाव होने हैं ऐसे में उरीबे जीत के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे। उरीबे विपक्षी दल सेंट्रो डेमोक्रेटिको कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी हमलावर को अरेस्ट कर लिया है।

मामले में बोगोटा के मेयर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमला शहर के फोंतिबोन क्षेत्र में हुआ। हमले को देखते हुए पूरे शहर के हॉस्पिटल अलर्ट पर है।

—विज्ञापन—

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com