Condoms Prevent HIV: “मैंने तो कंडोम यूज़ किया था, फिर भी डर लग रहा है” ये बात कई लोगों के मन में कहीं न कहीं रहती है, खासकर जब बात एचआईवी जैसी गंभीर बीमारी की हो. सेक्स के दौरान सुरक्षा का सबसे बड़ा हथियार माने जाने वाले कंडोम पर भरोसा तो सब करते हैं, लेकिन क्या ये पूरी गारंटी दे सकता है यानी क्या यह सुरक्षित है।
बता दें, कंडोम का इ्स्तेमाल कई तरह से इंफेक्शन से बचने के लिए किया जाता है. साथ ही प्रेगनेंसी रोकने के लिए भी किया जाता है. लेकिन क्या एचआईवी की समस्या को रोकने के लिए ये कारगार साबित हो सकता है.
ये भी पढ़े- क्या IVF से मनचाहा बच्चा पैदा कर सकते हैं आप? ये रहा सही जवाब
क्या कंडोम लगाने के बाद भी HIV हो सकता है?
कंडोम जब सही तरीके से और हर बार इस्तेमाल किया जाए, तो यह HIV से बचाव का एक बेहद प्रभावशाली तरीका है. लेकिन फिर भी कुछ स्थितियों में रिस्क बनी रहती है.
कब होता है रिस्क?
कंडोम का फटना या फिसलना
अगर सेक्स के दौरान कंडोम फट जाए या बीच में फिसल जाए, तो HIV वायरस का ट्रांसफर संभव हो सकता है.
गलत तरीका अपनाना
कई लोग कंडोम को सेक्स के दौरान देर से पहनते हैं या निकालने में गलती कर बैठते हैं, जिससे रिस्क बढ़ जाता है.
तेल या लोशन का इस्तेमाल
अगर आप तेल आधारित लुब्रिकेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये लेटेक्स कंडोम को कमजोर कर सकता है और फटने की संभावना बढ़ा देता है.
कंडोम की क्वालिटी या एक्सपायरी
सस्ते, नकली या एक्सपायर्ड कंडोम की वजह से भी सुरक्षा कमजोर हो सकती है.
HIV से बचने के लिए सही तरीका क्या है?
हमेशा ब्रांडेड और सही तारीख वाला कंडोम खरीदें
सेक्स से पहले ही कंडोम पहनें, और सेक्स खत्म होने के बाद धीरे-धीरे निकालें
वाटर-बेस्ड लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल करें
कंडोम HIV से सुरक्षा देता है, लेकिन पूरी तरह से ठीक नहीं है. इसलिए सिर्फ कंडोम पर निर्भर रहना ही काफी नहीं है, बल्कि सही जानकारी, सतर्क व्यवहार और समय पर जांच भी जरूरी हैं. अगर आपको कभी भी शक हो कि आप रिस्क में हैं, तो डॉक्टर से मिलकर HIV टेस्ट या PEP ट्रीटमेंट की जानकारी जरूर लें.
ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com