trump vs musk robert downey jr character iron man was inspired by elon musk donald trump and steve jobs

Trump vs Musk: कभी एक-दूसरे के दोस्त रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला-एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क के बीच फिलहाल झगड़ा बढ़ चुका है.

दोनों की बीच जुबानी जंग इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाने की धमकी तक दे दी. इसके लिए दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिलहाल एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगल रहे दोनों की पर्सनालिटी से प्रेरित होकर हॉलीवुड ने एक ऐसा कैरेक्टर गढ़ दिया जो आज तक तमाम फिल्मी दर्शकों का फेवरेट कैरेक्टर बना हुआ है.

तो चलिए जान लेते हैं कि वो कौन सा कैरेक्टर है जो इन दोनों से प्रेरित है.

‘आयरन मैन’ कैरेक्टर में दिखती है दोनों की झलक
इन दोनों की लाइफ से प्रेरित होकर मार्वल सुपरहीरो ‘आयरनमैन’ को लिखने वाले स्क्रिप्ट राइटर ने अपने हीरो में इनके व्यक्तित्व की झलक डाल दी. खुद फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर मार्क फर्गस ने इसका खुलासा किया था.

मार्क फर्गस ने बताया था कि आयरनमैन का टोनी स्टार्क वाला किरदार डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के साथ-साथ स्टीव जॉब्स से प्रेरित था.

फर्गस ने न्यूयॉर्क मैगजीन को बताया था, ‘एलन मस्क वो शख्स हैं जिन्होंने स्टीव जॉब्स की प्रतिभा ट्रंप के शोमैनशिप को एक साथ जोड़ दिया है. वो एकमात्र ऐसे शख्स थे जिनमें फन फैक्टर, सिलेब्रिटी वाइब और वास्तविक बिजनेस सब्सटैंस था.’

Trump vs Musk: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क से जुड़ा हैरान करने वाला खुलासा, बेहद फिल्मी है ये सच!

आयरनमैन फिल्म में दिख चुके हैं एलन मस्क
साल 2010 में रॉबर्ट डाउनी जूनियर की फिल्म आयरनमैन 2 में एलन मस्क भी दिख चुके हैं. बता दें कि एक पार्टी सीन में दोनों हाथ मिलाते दिखते हैं.

बता दें कि ये आयरनमैन सीरीज की ही फिल्मों की वजह से मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की नींव पड़ी और अवेंजर्स जैसी कमाल-धमाल फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने दुनियाभर में हजारों करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.

Read More at www.abplive.com