France Media Reveals Pakistani Maulavi Harassment With Madrasa Children Horrifying Revelation

Pakistani Madrasas: इस्लाम धर्म में गरीब और वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए मदरसों का इंतजाम किया गया है. पाकिस्तान में 22 लाख से ज्यादा बच्चों को मदरसों में पढ़ाया जाता है लेकिन इन मदरसों की दीवारों के पीछे की सच्चाई को लेकर एक बेहद ही खौफनाक और भयावह खुलासा हुआ है. पाकिस्तान में इन जगहों पर बच्चों के साथ बेहद ही क्रूरता वाला व्यवहार किया जाता है. जिन जगहों पर इस्लामिक शिक्षा देने का दावा किया जाता है, वही अब यौन हिंसा का केंद्र बन गए हैं.

फ्रांसीसी मीडिया हाउस, फ्रांस 24 ने एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की है, जिसमें इन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों ने अपने ऊपर बीती एक-एक बात को विस्तार से बताया है. बच्चों ने बताया कि जिन मौलवियों की जिम्मेदारी इस्लामिक शिक्षा देने की होती है, वही उनके साथ बलात्कार, यौन हिंसा जैसे घिनौने अपराध को अंजाम देते हैं. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी मदरसों को लेकर इस तरह की सच्चाई सामने आई हो. इससे पहले 2017 में न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस भी मदरसों में होने वाले यौन शोषण का खुलासा कर चुकी है.

मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों ने क्या बताया?

एक बच्चे ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, “मैं मदरसे में पढ़ रहा था. मेरे हेडमास्टर सफाई के बहाने अपने घर ले गए. घर पहुंचने पर वो आए और कमरे की कुंडी लगा दी. पहले तो मुझे गिरा दिया. इसके बाद उन्होंने अपनी सलवार उतारी फिर जबरदस्ती मेरी सलवार उतारी. उन्होंने मेरे गलत काम किया. मैं बहुत रोया लेकिन उन्होंने नहीं सुनी.”

‘कमरे की खिड़की खुली हुई थी और…’

इसके अलावा एक और मदरसे में पढ़ने वाले पुराने बच्चे ने बताया, “उस्तादों का इस तरह का रवैया मैं बहुत दिनों से देखता रहा मैं. एक बार मैंने देखा कि कमरे की खिड़की खुली हुई थी और उस्ताद एक बच्चे के ऊपर कपड़े उतारकर लेटे हुए थे. तो मैंने सोचा कि मदरसों में ऐसा होता है तो सही काम ही होता होगा तो मैं भी दूसरे बच्चों के साथ करने लगा. फिर जब मैं मदरसे से निकलकर घर पहुंचा तो घर में भी ऐसा ही करने लगा. बाद में पता चला कि ये सब करना तो गलत है.”

ये भी पढ़ें: भारत का डर दिखाकर PAK से मुनाफा कमाना चाहता है चीन! जब राफेल के सामने नहीं टिका JF-17 तो अब 5वीं पीढ़ी के 40 फाइटर जेट का दिया ऑफर

Read More at www.abplive.com