भारत की पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, 2 LSG- 3 GT के खिलाड़ियों को मौका, करूण नायर का कटा पत्ता

Karun Nair: भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून को लीड्स पर खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शुभमन गिल को कप्तान बनाया है तो ऋषभ पंत को उप कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। 24 जून को बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी थी, जबकि 6 जून को टीम इंडिया ने इंग्लिश सरजमीं के लिए उड़ान भरी थी।

वहीं, इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है। खास बात यह है कि पहली एकादश के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के दो खिलाड़ियों को मौका दिया गया है तो गुजरात टाइटंस के 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। वहीं, 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे करुण नायर (Karun Nair) को पहले मैच में बेंच पर बैठाया जा सकता है। बता दें कि करुण (Karun Nair) ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहली पारी में दोहरा शतक ठोका था।

भारत की प्लेइंग-XI में किसे मिला मौका?

Aakash Chopra

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और फेमस कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पहले टेस्ट के लिए अपनी शुरुआती प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है। आकाश ने अपनी स्टार्टिंग प्लेइंग इलेवन से करुण नायर का पत्ता काट दिया है। जबकि उनके बल्ले से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच की पहली पारी में धमाकेदार दोहरा शतक देखने को मिला था।

आकाश चोपड़ा ने बतौर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है तो नंबर तीन के लिए उन्होंने करुण नायर की (Karun Nair) जगह साईं सुदर्शन को मौका दिया है। वहीं, विराट कोहली के संन्यास के बाद शुभमन गिल को नंबर चार बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

नीतीश कुमार रेड्डी को मिला छठा स्थान

पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में नंबर चार पर उप कप्तान ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना है तो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर विस्फोटक शतक ठोकने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को छठे स्थान पर मौका दिया है।

चोपड़ा ने रेड्डी के चयन पर यह भी कहा कि वह बतौर बल्लेबाज इस टीम का हिस्सा होंगे जो आवश्यकता पड़ने पर गेंदबाजी में भी कप्तान को 4-5 ओवर दे सकते हैं। वहीं, शार्दुल ठाकुर को उन्होंने फुल टाइम गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया है जो कि निचले क्रम में आकर बल्ले से भी टीम को अहम रनों से मदद कर सकते हैं। वहीं, स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा को आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।

LSG के 2, GT के 3 खिलाड़ियों को मौका

जडेजा के अलावा उन्होंने अपनी अंतिम एकादश में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को भी शामिल किया है। बता दें कि आकाश चोपड़ा ने इस टीम में लखनऊ सुपर जायंट्स के दो खिलाड़ियों को मौका दिया है।

एलएसजी के खेमे ने उन्होंने ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को जगह दी है तो गुजरात टाइटंस के खेमे से कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को मौका दिया है। यानी सिर्फ दो फ्रेंचाइजी के सात खिलाड़ी इंग्लैंड की टीम से उन्हीं की सरजमीं पर क्रिकेट के सबसे पुराने खेल में लोहा लेते दिखाई देंगे।

Karun Nair पर बोले आकाश

हालांकि, आकाश ने करुण नायर (Karun Nair) को शामिल करने पर यह भी बताया कि अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो फिर इस स्थिति में कप्तान शुभमन गिल को नंबर तीन पर बैटिंग करनी होगी जबकि चौथे स्थान पर करुण नायर (Karun Nair) को उतरने का मौका मिल सकता है, लेकिन इस स्थिति में साईं सुदर्शन को बाहर बैठना होगा।

आकाश चोपड़ा की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटीकपर/उप कप्तान), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

“सिर्फ भारत ही ऐसा कर सकता है”, रोहित-विराट के संन्यास पर रिकी पोंटिंग का हैरान कर देने वाला बयान, मचा दी खलबली

Read More at hindi.cricketaddictor.com