Bajaj Finance: हर 1 शेयर पर मिलेंगे 4 नए शेयर, रिकॉर्ड डेट हुई तय; स्प्लिट भी होगा स्टॉक, क्या सही रहेगा खरीदना – bajaj finance fixed record date for bonus issue and stock split shareholders will get 4 new shares for every one share held is it a good pick to buy check details

Bajaj Finance Stock Split: बजाज ग्रुप की NBFC बजाज फाइनेंस ने अपने बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। यह 16 जून 2025 फिक्स की गई है। कंपनी के बोर्ड ने इस साल अप्रैल में बोनस शेयर दिए जाने और ​स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए शेयर बाजारों को बताया है कि स्टॉक स्प्लिट के तहत बजाज फाइनेंस का 2 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में टूटेगा।

वहीं बोनस इश्यू के तहत कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर 1 शेयर पर इतनी ही फेस वैल्यू के 4 नए शेयर बोनस के तौर पर देगी। 16 जून तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

30 मई को फाइनल डिविडेंड की थी रिकॉर्ड डेट

बजाज फाइनेंस के बोर्ड ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के वित्तीय नतीजों को मंजूरी देते वक्त वित्त वर्ष 2025 के लिए 44 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की थी। इसके अलावा 12 रुपये के स्पेशल डिविडेंड की भी घोषणा की गई थी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई 2025 थी। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में रहे होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। फाइनल डिविडेंड पर 24 जुलाई को कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद इसका पेमेंट 28 जुलाई को या इसके आसपास पात्र शेयरहोल्डर्स को किया जाएगा।

Bajaj Finance शेयर शुक्रवार को 5 प्रतिशत चढ़कर बंद

बजाज फाइनेंस का शेयर शुक्रवार, 6 जून को बीएसई पर लगभग 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 9373.05 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 5.82 लाख करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अभी तक 35 प्रतिशत और 3 महीनों में 11 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 54.73 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

बजाज फाइनेंस के लिए आगे की उम्मीद की बात करें तो कंपनी के मार्च 2025 तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शेयर की कीमत 10000 रुपये तक जाने का अनुमान जताया था। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए रेटिंग ‘होल्ड’ रखी है। शेयरखान ने 10500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ की सिफारिश की है। प्रभुदास लीलाधर ने ‘होल्ड’ रेटिंग के साथ 9000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

मार्च तिमाही में मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़ा

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में बजाज फाइनेंस का कंसोलिडेटेड बेसिस पर ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 23.6 प्रतिशत बढ़कर 18,456.85 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 14,927.19 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 4,479.57 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के मुनाफे 3,824.53 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत ज्यादा है। पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 16,637.82 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 14,451.17 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 69,683.51 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 54,973.89 करोड़ रुपये था।

इस हफ्ते Asian Paints, Trent समेत 30 शेयर करेंगे एक्स-डिविडेंड ट्रेड, एक बोनस इश्यू के लिए पड़ेगी रिकॉर्ड डेट

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com