Truecaller Hits 3 Million Paid Users Globally in May 2025 All You Need to Know

Truecaller ने मई 2025 में अपने पेड यूजर बेस को लेकर दो बड़ा माइलस्टोन पार किए है। कंपनी ने 17 मई को ग्लोबली 3 मिलियन पेड सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार किया और फिर 27 मई को iOS पर 1 मिलियन पेड यूजर्स तक पहुंच गई। यह ग्रोथ Truecaller के नए AI-बेस्ड फीचर्स और iOS पर किए गए बड़े बदलावों के बाद देखी गई है। कंपनी अब खुद को सिर्फ एक कॉलर ID टूल के रूप में नहीं, बल्कि मोबाइल कम्युनिकेशन के लिए एक प्रीमियम आइडेंटिटी लेयर के तौर पर आगे बढ़ा रही है।

31 मार्च 2025 तक Truecaller के कुल पेड यूजर्स की संख्या 2.86 मिलियन थी, जिनमें से 0.86 मिलियन iOS यूजर्स थे। इसका मतलब है कि सिर्फ डेढ़ महीने में कंपनी ने कुल 14 लाख नए पेड यूजर जोड़े हैं, जिनमें से करीब 1.4 लाख सिर्फ iOS से जुड़े हैं। दिसंबर 2024 में यह संख्या क्रमशः 2.72 मिलियन (कुल) और 0.82 मिलियन (iOS) थी, यानी ग्रोथ लगातार बनी रही है।

इस मौके पर ट्रूकॉलर के सीईओ ऋषित झुनझुनवाला ने कहा, “मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि ज्यादा से ज्यादा यूजर प्रीमियम यूजर बनने के महत्व को समझ रहे हैं। पिछले कुछ सालों में हमने अपने प्रीमियम ऑफरिंग को काफी बेहतर और सरल बनाया है। आज हमारे प्रीमियम यूजर को हमारे AI-असिस्टेंट, एडवांस स्पैम ब्लॉकिंग अवसर और धोखाधड़ी बीमा जैसे कई मूल्यवान उत्पाद मिलते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “जनवरी से, iOS पर हमारे प्रीमियम यूजर को अब लाइव कॉलर आईडी समाधान भी मिलता है। iOS पर हमारी रणनीति और उत्पाद और रूपांतरण के अनुकूलन ने एक आशाजनक रुझान दिखाया है। हमारे फैमिली पैकेज, जहां आप प्रीमियम पैकेज में अपने परिवार के चार और सदस्यों को शामिल कर सकते हैं और छूट प्राप्त कर सकते हैं, ने भी अच्छी बढ़ोतरी देखी है।”

वहीं, दूसरी ओर Truecaller के सीओओ फ्रेडरिक केजेल ने कहा, “हम अपने यूजर्स के कम्युनिकेशन एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए और भी बेहतर सेवाएं जोड़कर और अधिक उपकरण प्रदान करके सदस्यता की पेशकश को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे।”

iOS प्लेटफॉर्म पर ग्रोथ रेट और भी तेज रही है। मार्च 2025 से मई 2025 के बीच केवल दो महीनों में iOS यूजर्स में लगभग 16% की ग्रोथ दर्ज की गई है। Truecaller का कहना है कि यह स्पाइक कंपनी के AI फीचर अपडेट और बेहतर UI/UX की वजह से आया है, जिसने ऐप को एक पावरफुल कम्युनिकेशन टूल बना दिया है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो डेटा प्राइवेसी और कॉल सिक्योरिटी को लेकर ज्यादा अवेयर हैं।
 

Read More at hindi.gadgets360.com