india squad for england kuldeep yadav departs to england with team india just two days after engagement kuldeep vanshika

India Squad For England: भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा, जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया, 6 जून को इंग्लैंड रवाना हो गई थी. आगामी सीरीज में सबकी नजरें शुभमन गिल पर भी टिकी होंगी, जो भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान हैं. वहीं यह भी गौर करने वाली बात होगी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद उनकी जगह कौन लेता है. खैर इस बीच एक भारतीय क्रिकेटर को सगाई (Kuldeep Yadav Engagement) करने के महज 2 दिन बाद ही इंग्लैंड जाना पड़ा है. यहां जानिए इस क्रिकेटर का क्या नाम है?

यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि कुलदीप यादव है. कुलदीप यादव ने 4 जून को अपने बचपन की दोस्त वंशिका से लखनऊ में सगाई की थी. उनके सगाई समारोह में एक अन्य भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह भी अपनी फ्यूचर पार्टनर प्रिया सरोज के साथ पहुंचे थे. कुलदीप सगाई के महज 2 दिन बाद ही इंग्लैंड रवाना हो गए थे.

इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय टीम सिर्फ एक मुख्य स्पिनर के साथ जा रही है और वो कुलदीप यादव होंगे. हालांकि स्क्वाड में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर भी मौजूद हैं. कुलदीप को अगर प्लेइंग XI में मौका मिलता है तो वो अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच खेल रहे होंगे.

कौन हैं कुलदीप की पार्टनर वंशिका?

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार वंशिका, लखनऊ के श्याम नगर की निवासी हैं. वंशिका और कुलदीप बचपन के दोस्त हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वंशिका एलआईसी में काम करती हैं. बता दें कि सगाई के लिए कुलदीप ने बंदगला सूट पहना था, वहीं उनकी पार्टनर ने संतरी रंग का लहंगा पहना था. जहां तक शादी का विषय है, कुलदीप और वंशिका इसी साल के अंत में विवाह के बंधन में बंध सकते हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

यह भी पढ़ें:

रोहित से दो-तीन दिन तक फील्डिंग कराता था ये बल्लेबाज, उड़ जाता था शर्मा जी के चेहरे का रंग; मां भी पूछती थी…,

Read More at www.abplive.com